आनंद महिन्द्रा ने पूरा किया अपना वादा, नटराजन और शार्दुल को दिया ये कीमती गिफ्ट
नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने क्रिकेटर्स के साथ किए अपने वादे को पूरा किया। दरअसल, आनंद महिन्द्रा (Anand Mahindra) ने ऑस्ट्रेलिया टूर (Australia Tour) पर शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को नई महिंद्रा थार गिफ्ट करने का वादा किया था। अब उन्होंने टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को कार गिफ्ट की है। इसकी जानकारी खुद खिलाड़ियों ने अपने ट्विटर हैंडल पर गाड़ी के साथ तस्वीर शेयर कर दी है।
इन क्रिकेटर्स पर भी मेहरबान रहे आनंद महिंद्रा
आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने न सिर्फ नटराजन (T Natarajan) को बल्कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), शुभमन गिल (Shubman Gill), वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को भी कार गिफ्ट में देने का वादा किया था।
आइए जानें— IPL 2021- Chennai Super Kings Squad and Players list
आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures
Source: Sports