IPL 2021 : चेन्नई सुपर किंग्स के कोच माइक हसी ने इन 3 खिलाड़ियों को बताया मैच विनर
एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल (IPL) इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक हैं। हालांकि पिछले सीजन में धोनी (MS Dhoni) की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी। ऐसा पहली बार हुआ था जब सीएसके प्लेऑफ में नहीं पहुंची हो। टीम के कोच माइक हसी (Michael Hussey) का कहना है कि टीम इस बार बेहतरीन खेल दिखाएगी।
यह भी पढ़ें :—IPL 2021: राहुल तेवतिया ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले दिखाए तीखे तेवर, लगातार जड़ दिए इतने छक्के, वीडियो वायरल
2020 में 7वें पायदान पर रही थी सीएसके
तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2020 में सातवें पायदान पर रही थी। लेकिन सीएसके के बल्लेबाजी कोच का कहना है कि इस बार उनकी टीम का संतुलन अच्छा है कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर किसी भी मैच में जीत दिलाने का मादा रखते हैं। हसी ने खास तौर पर इस सीजन में जुड़े तीन खिलाड़ियों के बारे में बात की।
यह भी पढ़ें :—IPL 2021: क्वॉरंटीन पीरियड पूरा होने पर हरभजन सिंह ने भंगड़ा कर मनाई खुशी, देखें वीडियो
हर फील्ड में विकल्प मौजूद
सीएसके के कोच हसी का कहना है कि उन्होंने पिछली साल के मुकाबले इस बार टीम की सभी खामियों को दूर कर लिया है। हर विभाग में टीम के पास विकल्प मौजूद हैं। सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे लगता है कि टीम से जुड़ने वाले ये सभी खिलाड़ी शानदार हैं। मोइन अली एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, रोबिन उथप्पा के पास बहुत अनुभव है और के. गौतम प्रतिभावान है जिन्हें हम आगे और विकसित कर सकते है।
यह भी पढ़ें :—IPL 2020 में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, भारत के इन 2 खिलाड़ियों दबदबा
सही शुरुआत जरूरी
हसी ने कहा कि आईपीएल के शुरुआती मैचों में सही शुरुआत करना बेहतर होगा, क्योंकि इससे आगे चलकर खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। शुरुआत अच्छी होने से खिलाड़ियों पर दवाब कम होगा। आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मुकाबला 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से होना है। टीम को शुरुआती 5 मैच मुंबई में ही खेलने हैं।
यह भी पढ़ें :—IPL 2021: गांगुली बोले-‘कोहली और रोहित अच्छे हैं लेकिन पंत के पावर ने बनाया दीवाना’
Source: Sports