fbpx

Medhavi National Scholarship Scheme 2021: दसवीं पास स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें आवेदन का पूरा प्रोसेस

Medhavi National Scholarship Scheme 2021: केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मिशन द्वारा दी जाने वाली मेधावी राष्ट्रिय छात्रवृति योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस छात्रवृति के लिए 10वीं पास विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दसवीं पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता है, जिसका अर्थ है, दसवीं पास से पीजी डिग्रीधारी अभ्यर्थी इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पूर्व सभी जरुरी जानकारी के लिए अधिसूचना जरूर पढ़ें। मेधावी राष्ट्रीय छात्रवृति योजना की विज्ञप्ति हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में अपलोड की गई है। नोटिफिकेशन का डाइरेक्ट लिंक patrika.com के पेज पर भी दिया गया है।

Click Here For Official Notification

Medhavi National Scholarship Scheme 2021 Important Dates
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 15 मई 2021
परीक्षा की तिथि – 30 मई 2021
परिणाम जारी होने की तिथि – 02 जून 2021
प्रमाण पत्र व बैंक खाता जमा करने की तिथि – 02 जून 2021
शुल्क वापसी – 05 जून 2021
छात्रवृति वितरण – 05 जून से 09 जून 2021

Read More: सीबीएसई ने किया स्पष्ट, निर्धारित तिथि को ही शुरू होगी परीक्षा

Application Fees
सभी आवेदकों को 300 रूपए का शुल्क देना होगा। यह शुल्क रिफंडेबल है, जो उन सभी को वापिस कर दिया जाएगा जिन्होंने परीक्षा में 35 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हों। बिना शुल्क के किसी भी अभ्यर्थी का पंजीकरण अमान्य माना जाएगा।

Age Limit
आवेदक की आयु न्यूनतम 16 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

Read More: हरियाणा के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी

Medhavi National Scholarship Scheme 2021 Amount
इस छात्रवृति को 4 अलग -अलग श्रेणियों में बांटा गया है। चौथी श्रेणी में छात्रवृति राशि न देकर अभ्यर्थियों को सांत्वना स्वरूप आवेदन शुल्क वापिस कर दिया जाएगा।
1. 686 अभ्यार्थियों को A श्रेणी में रखा जाएगा। इस श्रेणी में 6000 रूपए पहले महीने और 6000 रूपए दूसरे दिए जाएंगे।
2. 309 अभ्यार्थियों को B श्रेणी में रखा जाएगा। इस श्रेणी में पहले महीने 3000 रूपए और दूसरे महीने 2000 रूपए दिए जाएंगे।
3. 243 अभ्यार्थियों को C श्रेणी में रखा जाएगा। इस श्रेणी में 1500 रूपए पहले महीने और 1500 रूपए दूसरे महीने दिए जाएंगे।
4. चौथी श्रेणी में उन सभी अभ्यार्थियों को शामिल किया गया है, जो न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक से ऊपर प्राप्त करेंगे। इन्हे सांत्वना स्वरूप आवेदन शुल्क वापिस कर दिया जाएगा।

Read More: क्लर्क और डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, यहां से करें अप्लाई

How To Apply For Medhavi National Scholarship Scheme 2021
पंजीकरण की सुविधा सिर्फ MEDHAVI ANDROID APPLICATION पर ही शुरू की गई है। किसी भी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस एंड्राइड ऐप में रजिस्ट्रेशन सेक्शन में जाएं और व्यक्तिगत जानकारी को भरें। आवेदन फॉर्म में फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है। आवेदन में मांगी गई जानकारी भरने के बाद शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें। सफलतापूर्वक आवेदन भरे जाने के बाद आवेदक को रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर पंजीकरण संख्या भेज दी जाएगी।

Web Title: Medhavi National Scholarship Scheme 2021: Apply For 10th Pass scholarship



Source: Education