fbpx

Record: लसिथ मलिंगा ने दूसरी बार किया चार गेंदों में लगातार चार विकेट लेने का कारनामा

कोलंबो। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टी-20 क्रिकेट में दूसरी बार अपनी दूसरी हैट्रिक ली है। मलिंगा ने यह हैट्रिक न्यूजीलैंड के खिलाफ ली। श्रीलंका द्वारा रखे गए 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किवी टीम मलिंगा की हैट्रिक से संकट में आ गई है। मलिंगा ने तीसरे ओवर में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लिए। यह मलिंगा की टी-20 क्रिकेट में दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2016-17 में अपनी पहली हैट्रिक ली थी।

मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कॉलिन मुनरो (12) को आउट किया। चौथी गेंद पर रदरफोर्ड (0) को पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने कॉलिन डी ग्रांडहोम को अपना शिकार बनाया और हैट्रिक पूरी की। ओवर की आखिरी गेंद पर मलिंगा ने रॉस टेलर को आउट कर लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेकर किवी टीम का स्कोर 15 रनों पर चार विकेट कर दिया।

पांचवें ओवर में मलिंगा ने टिम सेइफर्ट (8) को भी पवेलियन भेज दिया। मलिंगा टी-20 में दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं।



Source: Sports

You may have missed