JEE Main April Admit Card 2021: जेईई मेन अप्रैल सेशन के लिए कुछ ही देर में जारी होने वाला है एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड
JEE Main April Admit Card 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA ) अप्रैल सेशन जेईई मेन परीक्षा के लिए किसी भी समय एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। अप्रैल सेशन के लिए जेईई मेन एग्जाम का आयोजन 27, 28, 29, और 30 अप्रैल को होना है। जेईई मेन परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट Jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
जेईई मेन का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट Jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। होम पेज पर पहुंचने के बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड अप्रैल (सेशन 3) 2021 लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा। इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। एडमिट कार्ड ओपन होने के बाद उसमें दिए गए विवरण को चेक करें। साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट कॉपी अपने पास रख लें
25 मार्च को शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया
बता दें कि अप्रैल सेशन की जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 मार्च, 2021 को प्रारंभ हुई थी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल, 2021 थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन, अप्रैल सेशन के लिए आवेदन में संशोधन करने व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि में विस्तार किया था। उम्मीदवारों को 6 अप्रैल से 7 अप्रैल, 2021 को रात 11:50 बजे तक आवेदन में सुधार और शुल्क जमा करने का अतिरिक्त समय उम्मीदवारों को दिया था। अब अप्रैल सेशन के लिए जेईई मेन का आयोजन 27, 28, 29 व 30 अप्रैल को होना है।
Web Title: Jee main april session admit card 2021 released any time
Source: Education