fbpx

छत्तीसगढ़ : लगातार तीसरे दिन 100 से अधिक मौतें, 24 घंटे में 14250 संक्रमित मिले

रायपुर . प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 3 दिनों से लगातार राज्य में 100 से अधिक मौतें (Chhattisgarh corona update) रिपोर्ट हो रही हैं। 12 अप्रैल को 24 घंटे में 107 और पुरानी 25 मौतों को जोड़कर कुल 132, 13 अप्रैल को 109 और पुरानी 47 मौतों को जोड़कर 158 और 14 अप्रैल को बीते 24 घंटे में 73 मौतें और 47 पुरानी मौतों को जोड़ा गया, जिससे आंकड़ा 120 जा पहुंचा। यानी 3 दिन में ही अकेले 410 मरीज कोरोना से लड़ते-लड़ते जिंदगी की जंग हार गए। इनमें कई मरीज तो ऐसे थे जिन्होंने इलाज शुरू होने के 24 घंटे के अंदर जान गवां दीं।

यह भी पढ़ें – केंद्र कह रहा छत्तीसगढ़ में मिला नया वेरिएंट ज्यादा घातक नहीं, मगर यहां हर घंटे 3 मौतें

यह भी पढ़ें – बिगड़ते हालात को देखते हुए बस टर्मिनल और क्रिकेट स्टेडियम को कोविड-19 सेंटर में तब्दील करने की मांग


अब तक यह बीमारी 5307 लोगों को निगल चुकी है। उधर, राज्य में 14250 मरीज रिपोर्ट हुए, जिनमें सर्वाधिक 3960 मरीज रायपुर में मिले। बीते 24 घंटे में रायपुर में 33 मरीजों ने दम तोड़ दिया। रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव ऐसे जिले हैं जहां सर्वाधिक संक्रमित लगातार 15 दिनों से मिलते चले आ रहे हैं, क्योंकि इन जिलों में सबसे ज्यादा आवाजाही रही और आज भी है। खुद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वीकारा था कि महाराष्ट्र से आने वालों से संक्रमण फैला।

रिकवरी रेट में 24 प्रतिशत की गिरावट
कोरोना की पहली लहर से संक्रमितों का इलाज करते हुए प्रदेश का रिकवरी रेट 98 प्रतिशत जा पहुंचा था, जो दूसरी लहर में 24 प्रतिशत के करीब गिरकर 74.5 प्रतिशत जा पहुंचा है। आज 1,18,636 लाख एक्टिव मरीज हैं। जबकि प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 5 लाख से 14 हजार कम है।

कम ज्यादा हो रही जांचें
स्वास्थ्य विभाग और निजी तमाम जांच लैबों को मिलकर 55 से 57 हजार तक कोरोना जांच की क्षमता है। मगर, कभी 53 हजार जांच होती है तो कभी 40 हजार। जानकारों का मानना है कि अगर एक सामान जांच हों तो उससे पीक का सटीक आकलन करने में मदद मिलेगी। तो वही जितनी ज्यादा जांचें होगीं, उतने ज्यादा मरीजों में संक्रमण की पहचान होगी।

कुल संक्रमित- 486244
एक्टिव- 118636

डिस्चार्ज- 362301
मौतें- 5307

टेस्ट- 46,528
——————————————————-

बीते 24 घंटे: 14250 मरीज मिले, 73 मौतें और 47 पुरानी जोड़ी गईं

यह भी पढ़ें – रायपुर में नहीं थम रहा कोरोना, न्यू सर्किट हाउस बना हॉटस्पॉट जोन

यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ आने वालों को नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखाना जरुरी , Airport में भी होगी जांच



Source: Education

You may have missed