fbpx

NTA Postpones UPCET 2021: यूपीसीइटी 2021 की परीक्षा स्थगित, 10 मई तक आवेदन प्रक्रिया बढ़ी

NTA Postpones UPCET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (UPCET2021) को स्थगित कर दिया है। जो परीक्षा मई में आयोजित होने वाली थी, अब 15 जून को आयोजित की जाएगी। पहले ये परीक्षा 18 मई को होने वालीं थी। अब ये रीशेड्यूल होकर 15 जून हो गई है। आवेदन प्रक्रिया को भी आगे बढ़ा दिया गया है। अब उम्मीदवार 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं। 10 मई को रात 11 बजे तक आवेदन प्रक्रिया nta.ac.in पर खुली हुई है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE) का नाम बदलकर अब उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPCET) कर दिया गया है।

Read More: HMT Recruitment 2021: एचएमटी ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्तीयां,आवेदन की लास्ट डेट नजदीक

परीक्षाओं की तरीखें टकरा रही थीं

एनटीए (NTA) ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा, “यह हमारे संज्ञान में आया है कि UPCET 2021 की परीक्षा की तारीख CBSE की कक्षा 12 परीक्षाओं के साथ टकरा रही हैं। यहां तक की यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीखें क्लैश हो रही हैं। ऐसे में उम्मीवारों को UPCET 2021 में आवेदन करने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे छात्रों को UPCET 2021 के लिए आवेदन करने में सक्षम बनाने और उम्मीदवारों की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए, UPCET 2021 को पुनर्निर्धारित किया गया है।”

NTA Postpones UPCET 2021 full detail

Read More: UPSC ESE 2020 Result : यूपीएससी की ईएसई 2020 परीक्षा के मार्क्स हुए जारी. यहां से चेक करें कट-ऑफ

अन्य विषयों में कर सकते हैं अप्लाई

जो यूपीसीईटी स्नातक कार्यक्रम को पास कर चुके हैं जैसे बीपीसीएच, बीएचएमसीटी, बीडीएस, बीवीओसी, बीएफए, बीएफएडी आदि वे पांच वर्षीय एमसीए, पांच वर्षीय एकीकृत एमबीए, बीबीए, बीफार्मा में प्रवेश ले सकते हैं। स्नातकोत्तर कार्यक्रम एमसीए, एमएससी (गणित), एमएससी (भौतिकी), एमएससी (रसायन विज्ञान) में भी दाखिला पा सकते हैं। वहीं डिप्लोमा धारकों के लिए लैटरल इंट्री है बीटेक के लिए।

Read More: Sarkari Naukri 2021: एफसीआई में निकली विभिन्न पदों भर्तियां , जानिए पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

Web Title: NTA Postpones UPCET 2021 till June



Source: Education