जब सचिन ने पाकिस्तानी गेंदबाज अब्दुल कादिर की निकाल दी थी हेकड़ी, 1 ओवर में जड़े थे 4 छक्के
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का शुक्रवार को लाहौर स्थित उनके घर में निधन हो गया। 63 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है।
जब सचिन से हुआ था अब्दुल कादिर का सामना
अब्दुल कादिर ने पाकिस्तानी क्रिकेट में अपनी अलग ही पहचान बनाई थी। उन्हें स्पिन की ऐसी महारत हासिल थी कि वो पूर्व कप्तान इमरान खान के पसंदीदा खिलाड़ी थे। भले ही अब्दुल कादिर स्पिन के जादूगर थे, लेकिन जब उनका सामना दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से हुआ तो उनकी सारी महारत धूल में मिल गई थी। दरअसल, उनके क्रिकेट करियर से जुड़ा ये किस्सा काफी फेमस है।
सचिन ने कादिर के एक ओवर में जड़े थे 4 छक्के
दरअसल, ये उस वक्त की बात है जब सचिन ने अपने करियर की शुरुआत ही की थी। 16 साल के सचिन पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने अब्दुल कादिर के एक ओवर में 4 छक्के जड़ दिए थे और उससे पहले दोनों के बीच कुछ अनबन हुई थी। ये बात साल 1989 की है, जब टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर गई थी। सचिन का ये पहला पाकिस्तानी दौरा था। साथ ही सचिन की ये पहली सीरीज भी थी। मैच पेशावार में हो रहा था और खराब लाइट के चलते वनडे मैच रद्द हो गया था। उसके बाद 20-20 ओवर का एग्जिबिशन मैच खेला गया।
कादिर की निकल गई थी सारी हेकड़ी
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए थे। भारत को पांच ओवर में जीत के लिए 69 रनों की जरूरत थी। सचिन ने मुश्ताक अहमद के ओवर में दो छक्के जड़ दिए। अब्दुल कादिर जब गेंदबाजी के लिए आए तो उन्होंने तेंदुलकर को ललकारते हुए कहा, ‘बच्चों को क्यों मार रहे हो? हमें भी मारकर दिखाओ?’ सचिन ने पहले तो इसका जवाब हल्की से मुस्कान से दिया और उसके बाद तो सचिन बल्ले से जो जवाब दिया वो लाजवाब था। कादिर के ओवर की पहली गेंद पर सचिन ने लंबा सिक्सर जड़ा और ये सिलसिला अगली तीन गेंदों तक जारी रहा। इस ओवर में सचिन ने कादिर को 4 छक्के मारे।
कादिर को सचिन में एक महान खिलाड़ी नजर आने लगा था। एक 16 साल के लड़के ने कादिर को पानी-पानी कर दिया था, लेकिन टीम इंडिया उस मैच को चार रन से हार गई।
Source: Sports