fbpx

चंद्रयान-2 मिशन पर भूटानी पीएम- मोदी और ISRO टीम पर भरोसा, एक दिन जरूर पूरा करेंगे लक्ष्य

थिम्फू। चंद्रयान-2 मिशन पर सिर्फ ही दुनियाभर की नजरें की टिकी हुई थी। भारत के साथ-साथ हमारे पड़ोसी देश भी मिशन के पल-पल की गतिविधियों पर अपने नजर गड़ाए हुए हैं और मिशन पर अपनी प्रतिक्रियाएं भारत के साथ साझा कर रहे हैं। इसी क्रम में भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने भी अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं।



ISRO वैज्ञानिकों का साहस ऐतिहासिक

देश के महत्वाकांक्षी चंद्रयान मिशन पर भारत को बधाई देते हुए भूटानी पीएम लोटे शेरिंग ने कहा,’हमें भारत और उसके वैज्ञानिकों पर गर्व है। चंद्रयान-2 की लैंडिंग में आखिरी क्षणों में कुछ रूकावटें आती दिखीं, लेकिन ISRO वैज्ञानिकों का साहस और उनकी कड़ी मेहनत ऐतिहासिक है।’

‘पीएम मोदी और उनकी टीम जरूर होगी सफल’

टीशिंग ने इस दौरान अपनी और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी दोस्ती का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा,’मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अच्छी तरह जानता हूं। मुझे इस बात पर कोई शक नहीं है कि वह और उनकी ISRO टीम इस मिशन को एक दिन जरूर पूरा कर लेगी।



Source: World

You may have missed