कैंडी टेस्ट : श्रीलंका ने बांग्लादेश को 209 रन से हराया, 1-0 से जीती सीरीज
नई दिल्ली। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रवीण जयविक्रमा के पांच विकेटों की बदौलत श्रीलंका ने यहां दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन सोमवार को बांग्लादेश को 209 रनों से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था।
यह भी देखें :IPL 2021 Points Table: RR को 10 विकेट से हराकर नंबर-1 पर पहुंची कोहली की टीम RCB
अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे जयविक्रमा ने दूसरी पारी में 86 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्होंने मैच में 178 रन देकर 11 विकेट अपने नाम किए। वह आस्ट्रेलिया के जेसन क्रेजा के बाद दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपना डेब्यू टेस्ट में 10 विकेट लिए हैं।
यह भी देखें :IPL 2021 Purple cap: पर्पल कैप पर हर्षल पटेल का कब्जा, जानिए टॉप 5 में कौन-कौन हुए शामिल
22 साल के गेंदबाज ने पहली पारी में 92 रन देकर छह विकेट चटकाए थे। उनके अलावा रमेश मेंडिस ने चार विकेट लिए। श्रीलंका से मिले 437 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 227 रनों पर सिमट गई। मेहमान टीम के लिए मुश्फिकुर रहीम ने सर्वाधिक 40 रन बना। श्रीलंका की ओर से दिमुक करुणारत्ने ने 118 और लाहिरू थिरिमाने ने 140 रनों की शतकीय पारी खेली।
Source: Sports