fbpx

Government Jobs : स्टाफ नर्स और डॉक्टर के सैकड़ों पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

Government Jobs : देशभर में जारी कोरोना महामारी के बीच कोविड-19 समर्पित अस्पतालों सहित अन्य अस्पतालों में स्टाफ की भर्तियों का सिलसिला जारी है। इस बीच पश्चिम बंगाल के चीफ मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ ने कोविड-19 अस्पताल के लिए स्टाफ नर्स, मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर की भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती अभियान के तहत स्टाफ नर्स और डॉक्टरों के कुल 466 पद भरे जाने हैं। ये नियुक्तियां उत्तर 24 परगना जिले के कोविड अस्पतालों में होनी है। ये नियुक्तियां पूरी तरह से दो महीने के लिए संविदा के आधार हो रही है।

डॉक्टर्स और स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती से संबंधित योग्यता, आयुसीमा, आवेदन की अंतिम तिथि, आवेदन कैसे करें, जरूरी दस्तावेज, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार कोविड हॉस्पिटल उत्तर 24 परगना की आधिकारिक वेबसाइट north24parganas.gov.in.पर जाकर हासिल कर सकते हैं।

Read More: NAARM Recruitment 2021: यंग प्रोफेशनल्स के लिए निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

West Bengal Recruitment 2021

कोविड-19 महामारी के प्रकोप से निपटने के लिए इस तरह की भर्तियां महाराष्ट्र और बिहार समेत कई अन्य राज्यों में भी हो रही हैं। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना कोविड—19 समर्पित अस्पतालों में स्टाफ नर्स और डॉक्टरों के पद पर भर्ती का विवरण इस प्रकार है।

जनरल ड्यूटी- 48

सीसीयू/एचडीयू- 29

मेडिसिन- 19

एनेस्थीसिया- 06

रेस्पेरेटरी मेडिसिन- 19

स्टाफ नर्स- 345

भर्ती से संबंधित डिटेल जानकारी इस लिंक पर क्लिक कर हासिल करें।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में कोविड अस्पताल के अलावा डायमंड हॉर्बर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भी 50 नर्स स्टाफ की वैकेंसी निकली है। यह भर्ती वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए होगी। नर्स पदों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू 12 और 13 मई को होगा। नर्स पद के लिए अभ्यर्थी के पास बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी का सर्टिफिकेट होना चाहिए। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अभ्यर्थी को वॉक-इन इंटरव्यू के लिए तय प्रारूप के भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र और उसकी सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी साथ लेकर आएं।

Read More: TNPSC Group I exam postponed: टीएनपीएससी ग्रुप वन परीक्षा स्थगित, पढ़ें डिटेल

भर्ती से संबंधित डिटेल जानकारी इस लिंक पर क्लिक कर हासिल करें।

Web Title: West Bengal Recruitment 2021 For Staff Nurse And MO Posts



Source: Jobs