चेहरे पर नजर आ रहे अनचाहे बालों को ऐसे करे हमेशा के लिए दूर
चेहरे पर नजर आने वाले अनचाहे बाल आपकी खूबसूरती को प्रभावित कर देते हैं। क्योंकि वह लिप्स के ऊपर भी मूंछ की तरह नजर आते हैं। तो कई बार गालों पर भी कुछ बाल दिखते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे। जिसकी सहायता से आप चेहरे पर नजर आने वाले अनचाहे बालों को हटा सकते हैं।
अक्सर लड़कियां अनचाहे बालों को हटाने के लिए कभी वैक्सिंग तो कभी थ्रेडिंग का सहारा लेती है। लेकिन फिर कुछ समय बाद यह बाल वापस आ जाते है। लेकिन फिर कुछ दिन बाद येे बाल फिर आ जाते है। यह बाल कभी लिप्स के नीचे दाढ़ी में भी नजर आते हैं। इसलिए आप कुछ ऐसे प्राकृतिक उबटन भी तैयार कर सकते हैं। जिससे कि यह बाल हमेशा के लिए आने बंद हो जाए।
चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए आप घर में ही उबटन तैयार कर सकती हैं। इसके लिए चंदन पाउडर, संतरे के छिलके का पाउडर, हरे मूंग का पाउडर और गुलाब जल और नींबू का रस सभी को एक साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। जिससे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें। इसके बाद जब यह सूख जाए, तो उंगलियों को चेहरे पर धीरे-धीरे घुमाते हुए उबटन हटाए। इससे अनचाहे बाल हटाने लगेंगे।
नींबू का उबटन घर में तैयार करने के लिए आप नींबू का रस, 500 ग्राम चीनी लें। अब आप चीनी को नींबू का रस मिलाकर एक बर्तन में तब तक गर्म करें, जब तक कि यह पेस्ट गाढ़ा ना नजर आने लगे। अब इस रस को आंच से उतारकर ग्लिसरीन मिला दें। इस मिश्रण को अनचाहे बाल हटाने के लिए होंठ के ऊपर लगाकर पट्टी की मदद से खींचकर निकाल सकते हैं।
अनचाहे बालों को हटाने के लिए आप ओट्स और कलौंजी का भी स्क्रब बना सकते हैं। इसके लिए आप कच्चा दूध, कलौंजी के कुछ बीज, शहद और ओट्स का पाउडर ले। इसे स्क्रब बनाने के लिए कलौंजी को दूध में 10 मिनट तक भिगोकर रखें। इसके बाद कलौंजी के बीज जब मुलायम हो जाए, तो इसमें ओट्स पाउडर और शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं और यह पेस्ट अपने चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए , तो इसे हल्के हाथ से स्क्रब करते हुए हटाए। ऐसा सप्ताह में एक से दो बार करने पर आपके चेहरे से अनचाहे बाल हटने लगेंगे।
यह उपाय हमने आपको सामान्य जानकारी के आधार पर बताएं है। अगर आपको किसी प्रकार की परेशानी या समस्या है। तो आप चिकित्सक से भी सलाह ले सकते हैं।
Source: Health