BITSAT 2021 Postponed: यूजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली बिट्सैट परीक्षा स्थगित, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
BITSAT 2021 Postponed: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस बिट्स, पिलानी ने यूजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा (BITSAT 2021) को स्थगित कर दिया है। बिट्स पिलानी ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि संस्थान ने वर्तमान महामारी की स्थिति को देखते हुए प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है। BITSAT 2021 परीक्षा का आयोजन 24 जून से 29 जून होने वाला था। BITSAT 2021 आवेदन की तारीख भी बिट्स पिलानी द्वारा bitadmission.com पर बढ़ा दी गई है।
Click Here For Official Notice
बिट्स पिलानी की वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, “मौजूदा महामारी की स्थिति को देखते हुए BITSAT 2021 ऑनलाइन परीक्षा (पहले 24-29 जून 2021 के दौरान निर्धारित) स्थगित कर दिया गया है। BITSAT 2021 परीक्षा जुलाई-अगस्त 2021 के दौरान आयोजित किए जाने की संभावना है। जून 2021 के दौरान किसी भी समय वेबसाइट पर संशोधित शेड्यूल की घोषणा की जाएगी। किसी भी अपडेट के लिए जून 2020-21 के पहले सप्ताह में वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें।
Read More: केंद्रीय शिक्षा मंत्री राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ 17 मई को करेंगे वर्चुअल मीटिंग
वेबसाइट पर नोटिस में आगे कहा गया है, “बिट्सैट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की समय सीमा 30 जून, 2021 को शाम 5:00 बजे तक बढ़ा दी गई है।” बिट्स पिलानी में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार अब 30 जून तक अपने फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट bitadmission.com पर जमा कर सकते हैं।
Read More: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के आयोजन पर फैसला जल्द, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
BITSAT 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो पुरुषों के लिए 3400 रुपये और महिलाओं के लिए 2900 रुपये है। बिट्स दुबई में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पिलानी और इसके अन्य परिसरों और गोवा हैदराबाद और दुबई में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा के तौर पर 7000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
Web Title: BITSAT 2021 Postponed; Revised Schedule Release Soon
Source: Education