fbpx

विद्यार्थी परिषद की बैठक में हुई चर्चा

बिरसिंहुपर पाली. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक संघ कार्यालय उमरिया में रखी गई। जिसमें जिले की सभी इकाई मानपुर, चंदिया, नोरोजाबाद, उमरिया, पाली ऐसे सभी इकाइयो के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अधिकतम सदस्यता अभियान दिवस, छात्रा कार्य, संगठनात्म कार्य, जिसमे बताया गया कि अभाविप हमेशा छात्र हितों के लिए कार्य करता आया है। जिसमे सभी छात्रों की भूमिका राष्ट्र निर्माण में सराहनीय है।
हम सभी छात्रों को अभाविप से जुड़ कर राष्ट्र निर्माण में लग जाना चाहिए व साथ ही सभी इकाइयों के कार्यकता सदस्य उपस्थित रहे। जिसमे मुख्य रूप से जिला संयोजक नितिन बशानी, सह संयोजक देवेन्द पनिका, प्रान्त कार्यकरणी वर्षा रजक, ओम अग्रवाल, नगर मंत्री हिमांशू तिवारी, युवराज सिंह, शुभम कार्न, सह मंत्री उत्कर्ष माथुर, अकाश तिवारी, उपाध्यक्ष शिवम मिश्रा, राहुल चंद्रवंशी, सुरेश राजपूत, ब्लॉक संयोजक दीपु दुबे, छात्रा प्रमुख कविता बर्मन, सुनैना कोल, अंजलि सिंह गहरवार, रानी रजक, निधि साहू, रानी रजक, रेणु हरजसन, मोहित, धीरेंद्र, राज, पंकज, दीपक, चंदन, आनंद, राहुल, अश्विनी, अखिलेश, प्रीतम, ओम प्रकाश, देवेंद्र झरिया, गुरजीत, पूनम सिंह, शाहिद, तनवीर, मनीष एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Source: Education

You may have missed