fbpx

पुराने तहसील भवन में शुरू होगा सिविल न्यायालय

राहतगढ़. नगर की पुरानी पुरानी तहसील भवन में जल्द ही सिविल न्यायालय खुलेगा। इसके लिए रविवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अन्य न्यायाधीशों व प्रशासनिक अधिकारियों ने वैकल्पिक भवन प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। पांच वर्ष पहले स्वीकृत हुए कोर्ट खोलने की कवायद शुरू होने से क्षेत्रवासियों को एकबार फिर न्यायिक सेवा मिलने की उम्मीद जागी है।
रविववार की शाम पांच बजे टीम ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश केपी सिंह ने न्यायाधीश की टीम व जिला रजिस्ट्रार सहित अन्य अधिकारियों के साथ यहां पहुंचे। इसके पहले न्यायाधीशें ने वाटर फॉल का भ्रमण किया। स्ािानीय सर्किट हाउस में भोजन उपरांत वह नगर में पहुंचे। कोर्ट के लिए प्रस्तावित पुराने तहसील भवन का निरीक्षण किया। कोर्ट के लिए प्रस्तावित पशु चिकित्सालय के पास की भूमि का भी उन्होंने निरीक्षण किया। न्यायाशीधो के आवास के लिए पुरानी तहसील के पीछे स्थित जनपद के खाली पड़े आवासों में भी जाकर उन्होंने वहां की व्यवस्थाएं देखी और स्थानीय अधिकारियों को वहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
हालांकि इसके पांच साल पूर्व घोषित हुए कोर्ट को शुरू करने के लिए पहले भी यहां पर तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश आकर व्यवस्थाएं देख चुके हैं। ब्लाक मुख्यालय से जिला न्यायालय की दूरी 40 किलो मीटर है। ग्रामीण अंचलों से नागरिकों को न्यायालय के लिए जाते समय ब्लाक मुख्यालय में ही रुकना पडता है।
मंत्री ने कहा जल्द शुरू करवाएंगे
विधायक और मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत बताया कि शासन के विधि मंत्री से बात हो चुकी है। नगर की पुरानी तहसील में अभी वैकल्पिक व्यवस्था के लिए भवन को जल्द ही तैयार किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्ययाधीश के साथ जिला रजिस्टार एमपी सिह. एडीजे दीपाली शर्मा. विशेष न्यायाधीश डीके नागले. मुकेश कुमार. मनोज कुमार. राकेश सिंह, पंकज यादव , जेएमएफसी, सिराज अहमद सहित जिल के समस्त न्ययाधीश उपस्थित रहे। तहसीलदार रामनिबास चौधरी, एसडीओपी रघु प्रसाद, टीआई. अखिलेश मिश्रा, नोटरी अतुल ताम्रकार, हलका पटवारी मनोज चौधरी ,गुडडू खान ,निरंजन ठाकुर सहित नगर के प्रशासनिक अधिकारी मोजूद रहे।



Source: Education

You may have missed