UPCET 2021: यूपीसीईटी परीक्षा के आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, जानिए पूरी डिटेल्स
UPCET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (UPCET 2021) के लिए आवेदन करने की तारीख को बढ़ा दिया है। अब ऐसे अभ्यार्थी जिन्होंने अभी तक एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन नही किया है उन लोगों के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है अब वे लोग आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर 20 जून, 2021 शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।
देखें आवेदन करने की तारीख
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 20 जून 2021 शाम 5 बजे तक
ऑनलाइन फीस सबमिट करने के लिए आखिरी तारीख- 20 जून रात 11:50 तक.
करेक्शन विंडो- 21 जून से 30 जून 2021 तक
उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस परीक्षा 2021 को देश भर में COVID-19 के तेजी से बढ़ रहे केसों को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। वहीं नई तारीख की घोषणा स्थिति के समान्य होने पर की जारी की जाएगी। उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस परीक्षा 2021 एक प्रवेश परीक्षा है जो शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय लखनऊ, गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय, कानपुर के हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
Source: Education