fbpx

इंग्लैंड दौरे पर ये 3 बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जडेजा

नई दिल्ली। भारतीय टीम (Team India) पहले न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC) का फानइल मुकाबला खेलेगी। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंचेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा। IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टेस्ट क्रिकेट में भी उसी प्रदर्शन को दोहराने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें— जब कोच के घर रात को साढ़े तीन बजे माफी मांगने पहुंच गए थे ऋषभ पंत, जानिए पूरा किस्सा

इंग्लैंड इंग्लैंड दौरे पर ये रिकॉड्स बना सकते हैं जडेजा

ऐसा रहा है जडेजा का प्रदर्शन
टेस्ट में जडेजा के प्रदर्शन की बात करें तो वह 2012 में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने बाद लगातार ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं। अब तक उन्होंने 51 टेस्ट खेले हैं और 24.32 की औसत से 220 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 बार पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। एक बार मैच में उन्होंने 10 विकेट लिए थे। इसके साथ ही उन्होंने 1,954 रन बनाए हैं, जिसमें 15 अर्धशतक और एक शतक शामिल है।

श्रीनाथ को पीछे छोड़ सकते हैं जडेजा
फिलहाल जडेजा भारतीय टीम के लिए 10वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। टेस्ट में विकेट के मामले में वह अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), आर अश्विन (409), जहीर खान (311), इशांत शर्मा (303), बिशन बेदी (266), बीएस चंद्रशेखर (242) और जवागल श्रीनाथ (236) से पीछे हैं। इंग्लैंड दौरे पर जड़ेजा श्रीनाथ को पीछे छोड सकते हैं। इस दौरान वह पीटर सिडल (221), वर्नोन फिलेंडर (224) और एंड्रयू फ्लिंटॉफ (226) से भी आगे निकल सकते हैं।

2000 रन कर सकते हैं पूरा
जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 2000 रनों का आंकड़ा भी इंग्लैंड दौरे पर छू सकते हैं। इस उपलब्धि से वह सिर्फ 46 रन ही दूर हैं। अगर वह 2000 रन पूरा कर लेते हैं तो ऐसा करने वाले 5वें भारतीय बन जाएंगे। अश्विन ने 2017 में 2000 रनों का आंकड़ा छुआ था।

यह भी पढ़ें— भारत को WTC Final तक पहुंचाने में ऋषभ पंत का सबसे अहम योगदान : सबा करीम

विदेश में 1000 टेस्ट रन
इंग्लैंड दौरे पर वह विदेशी धरती पर 1000 रन बनाने का आंकड़ा छू सकते हैं। अब तक उन्होंने विदेश में खेले 18 टेस्ट में 32.44 की औसत के साथ 63 विकेट लिए हैं। आने वाले दौरे पर वह सुभाष गुप्ते (65), वेंकटेश प्रसाद (69), मनोज प्रभाकर (73) और इरफान पठान (73) को पीछे छोड़ सकते हैं। इसके अलावा जडेजा विदेश में अपने 1,000 टेस्ट रन पूरे करने के भी करीब हैं। वर्तमान समय में वह विदेश में 32.52 की औसत के साथ 748 रन बना चुके हैं।



Source: Sports