fbpx

NEST 2021: कोरोना के चलते नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट स्थगित, अब 15 जुलाई तक करें आवेदन

NEST 2021: देशभर में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट ( NEST 2021) 2021 परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसके साथ ही टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 15 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे NEST की आधिकारिक वेबसाइट Nestexam.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। NEST की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि कोविड-19 महामारी की स्थिति और संबंधित अनिश्चितताओं की समीक्षा करने के परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा की नई डेट तय होते ही कैंडिडेट्स को इसकी जानकारी दी जाएगी।

Read More: VITEEE 2021: वीआईटीईईई रि-एग्जाम के लिए स्लॉट बुकिंग शुरू, यहां से करें रजिस्ट्रेशन

24 फरवरी 2021 को शुरू हई थी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

नेस्ट ( NEST ) की आवेदन प्रक्रिया 24 फरवरी, 2021 को शुरू हुई थी। पहले प्रवेश परीक्षा 14 जून के लिए निर्धारित की गई थी। इस लिहाज से आवेदन की समय सीमा 7 जून, 2021 थी। इस बार परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होने वाली थी। पहला सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे और दूसरा सत्र दोपहर 2.30 बजे से शाम 6 बजे तक का था।

क्या है NEST?

दरअसल, नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट ( NEST ), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च ( NISER ) भुवनेश्वर और मुंबई विश्वविद्यालय के एटॉमिक एनर्जी सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन बेसिक साइंस ( UM-DAE CEBS ) में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा भारत के 90 शहरों में आयोजित की जाती है। NEST में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट सूची नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च और मुंबई विश्वविद्यालय के लिए अलग-अलग तैयार की जाती है।

Read More: SRMJEEE 2021 Phase 2 postponed : एसआरएम जेईई फेज-2 एग्जाम स्थगित, यहां से जानें पूरी डिटेल्स

Web Title: National Entrance Screening Test 2021 Postponed Due To Corona



Source: Education