fbpx

अगर न्यूजीलैंड 2019 का वर्ल्ड कप जीत गई होती तो मैं शायद संन्यास ले लेता: रॉस टेलर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपने सन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया है। रॉस टेलर ने कहा कि अगर न्यूजीलैंड की टीम 2019 का वर्ल्ड कप जीत जाती तो शायद वह इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लेते हैं। न्यूजीलैंड की टीम 2019 के वर्ल्ड कप के फाइनल में बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड की टीम से मैच हार गई थी। जीत के इतना करीब आकर वर्ल्ड कप हारने से कीवी टीम को काफी दुख हुआ था।

फाइनल मुकाबला हारना निराशाजनक रहा
रॉस टेलर ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 2019 के वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। टेलर ने कहा कि लॉर्ड्स में उस फाइनल मुकाबले को हारना काफी निराशाजनक रहा था। साथ ही टेलर का कहना है कि उनके अनुसार जब आप हारते हैं तो ऐसा लगता है कि आखिरी बार आप वर्ल्ड कप फाइनल खेल रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनकी टीम 2019 का वर्ल्ड कप जीत जाती तो वह शायद उसके बाद रिटायर हो जाते। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें— पाकिस्तानी क्रिकेटर सईद अजमल बोले-अश्विन को प्लानिंग के तहत कुछ समय क्रिकेट से दूर रखा गया

ज्यादा बाउंड्री लगने के आधार पर इंग्लैंड को मिली थी जीत
बात करें 2019 के वर्ल्ड कप की तो न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर खेला गया था। पहले सुपर ओवर में कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद दूसरा सुपर ओवर खेला गया लेकिन मैच का नतीजा नहीं निकला। इसके बाद ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया। अब न्यूजीलैंड की टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत के खिलाफ खेलना है। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। पिछले छह साल में कीवी टीम का आईसीसी इवेंट्स में ये तीसरा फाइनल मुकाबला है।



Source: Sports