WTC Final: कब-कहां और कैसे देखें भारत vs न्यूजीलैंड के ऐतिहासिक फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल (ICC WTC Final) आज 3:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले को जीतकर टेस्ट में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने की होड़ लगी है। क्रिकेट फैंस भी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सबके जहन में बस यही सवाल उठ रहा है कि आखिरकार इस मुकाबले में कौन बाजी मारेगा। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। यदि टीम इंडिया यह मुकाबला जीतती है तो वह कोहली की कप्तानी में पहली बार आईसीसी (ICC) का कोई बड़ा टूर्नामेंट अपने नाम करेगी।
यह भी पढ़ें:—WTC Final : भारत मजबूत स्थिति में, खिताब जीतकर इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया
कब शुरू होगा WTC Final
भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से शुरू होकर 22 जून तक खेला जाना है।
कब और कहां खेला जाएगा यह मुकाबाला?
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला आज साउथम्प्टन के एजिस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह फाइनल मुकाबला 3:30 बजे शुरू होगा। तीन बजे टॉस होगा।
कहां देख सकते हैं WTC Final का लाइव टेलीकास्ट?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने WTC Final मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1 (Star Sports) और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें:—23 साल की उम्र में करोड़ों के मालिक हैं पंत, जानिए कुल संपत्ति और एक मैच की कमाई
लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं?
डब्ल्यूटीसी फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं।
मोबाइल पर कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
भारत बनाम न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021 की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी, जबकि लाइव मैच Jio TV ऐप पर भी उपलब्ध होगा।
Source: Sports