fbpx

Muharram 2019 – इस मातमी जुलूस में दिखा गजब का नजारा

खंडवा
क्षेत्र में इन दिनों गणेशोत्सव की धूम मची हुई है। जगह-जगह सार्वजनिक गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं जहां रोज रात को कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही मोहर्रम का पर्व भी मनाया जा रहा है। यह मातम का पर्व है जिसके लिए मुस्लिम धर्मावलंबी लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं।

शिया समुदाय द्वारा असुरे के दिन शहर में मातमी जुलूस निकाला
बुरहानपुर में शिया समुदाय द्वारा मोहर्रम की 10 तारीख असुरे के दिन शहर में मातमी जुलूस निकाला गया। शिया समुदाय के लोगों द्वारा मातम पर कर्बला के शहीदों को याद किया । सिंधीपुरा शिया मस्जिद से शुरू हुआ मातम का जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ वापस सिंधीपुरा पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस के दौरान शहर के चौराहों पर मातम किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोग उपस्थित हुए। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

जियारत के लिए बाजार में ताजिए पहुंचे जिन्हें देखने भीड़ उमड़ी
क्षेत्र में जियारत के लिए बाजार में ताजिए पहुंचे जिन्हें देखने भीड़ उमड़ी। इससे पहले ताजियों के दर्शन का सिलसिला रातभर चला। क्षेत्र में लोभान की महक फैली हुई है। पर्वों को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

ताजिए निकाले तो जगह-जगह उनका स्वागत किया गया
कई जगहों पर ताजियों का कारंवा निकला जिसमें युवाओं ने करतब दिखाए। मुस्लिम समाज ने ताजिए निकाले तो जगह-जगह उनका स्वागत भी किया गया।



Source: Education

You may have missed