गणेश पंडाल में चल रही थी पूजा इधर भीड़ के सामने चाकू मारकर कर दी युवक की हत्या
कवर्धा. कोतवाली कवर्धा अन्तर्गत ग्राम खैरझिटी में सोमवार देर रात युवक की चाकू मारकर हत्या (Murder in CG) कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार रमेश गोड उम्र 24 वर्ष पर मामूली बात में चाकू से हमला किया गया था। पुलिस ने हमला करने वाले आरोपी युवक को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ग्राम बंदौरा निवासी है।
गणेश पंडाल के सामने हुई वारदात
पुलिस (Kawardha police) ने बताया कि सोमवार रात करीब 9 बजे दोनों युवक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। फिर आरोपी युवक खाना खाने घर चला गया था। थोड़ी देर बाद खाना खाकर वापस आया और फिर से लड़ाई करने लगा। इसी दौरान आरोपी युवक ने चाकू निकाला और रमेश के सीने में वार दिया। हमला के बाद वह फरार हो गया।
गणेश पंडाल में वारदात के वक्त पूजा चल रही थी उस वक्त वहां काफी लोग मौजूद थे। घायल युवक रमेश को तुरंत डॉयल 112 टीम की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों की जांच से पहले ही जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व युवक की मौत हो चुकी थी। आज सुबह पुलिस दो युवकों को पूछताछ के लिए थाना लेकर आई। युवकों की गवाही से आरोपी युवक की पहचान कराई गई। इधर मृतक का फिलहाल पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। साथ ही मृतक युवक के परिजनों से पूर्व किसी विवाद की जानकारी ली जा रही है।
Source: Education