fbpx

महाभियान: तीन दिनों में 20 हजार के लक्ष्य में 24992 ने लगवाया टीका, 124.96 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव में चलाए जा रहे वैक्सीन महाभियान जिले के वरदान साबित हो रहा है। अभी तक टीके के प्रति अनदेखी कर रहे लोगों की भीड़ अब टीकाकरण करने सेंटरों पर उमड़ रही है। जिसका परिणाम है कि २१ जून से आरम्भ हुए महाभियान के तीन दिनों में जिले में लक्ष्य से अधिक लोगों को टीका लगाने में सफलता मिली है। 21 जून से चलाए जा रहे टीकाकरण महा अभियान में अब तक 24992 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया है। यहां लगभग 124.96 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति हुई है। जबकि महाभियान के दौरान 20 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान के पहले दिन 21 जून को 6 हजार के लक्ष्य के विरूद्ध 10590 व्यक्तियों ने, दूसरे दिन 23 जून को 6 हजार के लक्ष्य के विरुद्ध 6338 व्यक्तियों ने तथा तीसरे दिन 24 जून को 8 हजार व्यक्तियों के लक्ष्य के विरुद्ध 8064 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाया गया है।
बॉक्स: युवाओं ने दिखाया उत्साह
टीकाकरण अभियान में 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों में 18678 व्यक्तियों ने पहली डोज तथा 120 व्यक्तियों ने दूसरी डोज, 45 से 59 वर्ष की उम्र के 5317 व्यक्तियों ने पहली डोज और 378 व्यक्तियों ने दूसरी डोज लगवाई है। जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों में 407 व्यक्तियों ने पहली डोज और 115 व्यक्तियों ने द्वितीय डोज लगवाया है।
बॉक्स: ८ हजार के लक्ष्य में 66 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन आज
जानकारी के अनुसार शनिवार को पुन: महाभियान के तहत ८ हजार डोज के साथ 66 बूथों पर टीकाकरण की योजना बनाई गई है। जहां अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने व्यवस्था बनाई जा रही है।
——————————————————-



Source: Education