बाइक सवार युवकों के लिए मौत बनकर आई कार, ऐसी टक्कर मारी कि मौके पर हुई दर्दनाक मौत
चारामा. राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन एक के बाद एक दुर्घटनाएं हो रही है। सोमवार दोपहर को ग्राम कानापोढ़ के पास एक कार ने बाइक सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
ट्रक को ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 5 गंभीर रूप से घायल
कार में मरी जोरदार टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार 9 सितम्बर को दोपहर करीब 1.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर ग्राम कानापोढ़ के पास वीरेन्द्र यादव और नंदकुमार साहू अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर घर जाने मुड़ रहे थे, कि तभी कांकेर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार क्रंमांक सीजी 19 बीजे 9474 ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों सड़क पर जा गिरे। इस दौरान उन्हे सिर पर गंभीर चोट लगी जिससे मौके पर ही दोनो की दर्दनाक मौत हो गई।
पसरा मातम
दोनों व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां डाक्टरों की टीम ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 279, 304-ए व 337 का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर कानापोढ़-लखनपुरी क्षेत्र में इस घटना के बाद शोक की लहर दौड़ गई, पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
Source: Education