fbpx

दिलीप कुमार के निधन पर राष्ट्रपति से लेकर पीएम मोदी तक तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजिल, जानिए क्या कहा

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ( Dilip Kumar ) अब नहीं रहे। 98 वर्ष की आयु में 7 जुलाई सुबह 7.30 बजे उन्होंने दुनिया का अलविदा कह दिया। उनके निधन के बाद ना सिर्फ सिने-प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है। बल्कि देश के तमाम बड़े राजनेताओं ने भी शोक-संवेदनाएं व्यक्त कीं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( Ramnath Kovind ), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ), कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी अपने-अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए सदी के इस महान अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि दिलीप कुमार 2000 से 2006 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे।

यह भी पढ़ेँः Dilip Kumar Passes Away: बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का हुआ निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे



नीतीश कुमारः अपूरणीय क्षति

हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता एवं दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित दिलीप कुमार जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। वे राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके थे। उनके निधन से सिनेमा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।



Source: National