fbpx

अब MP के इस शहर में भी उपलब्लध होगी स्पूतनिक-V वैक्सीन

जबलपुर. जिले के संपन्न लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब वो कोरोना संक्रमण से मुक्ति पाने के लिए स्पूतनिक-V वैक्सीन लगवा सकेंगे। यह वैक्सीन सोमवार से ही लगनी शुरू हो जाएगी।

जानकारी के अनुसार इस वैक्सीन को लगवाने के लिए भी पहले कोविन एप से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के साथ ही स्लॉट बुक हो जाएगा। फिर निर्धारित समय पर संबंधित टीकाकरण केंद्र पहुंच कर वैक्सीन की पहली डोज लवाई जा सकेगी।

हालांकि इस स्पूतनिक-V वैक्सीन की पहली डोज के लिए संबंधित व्यक्ति को 1145 रुपये जमा करने होंगे। यह शुल्क टीकाकरण केंद्र पर जमा होगा। पहली डोज लगने के 21 दिन बाद दूसरी डोज लगेगी। इसके लिए भी पुनः 1145 रुपये जमा करने होंगे।

“विजय नगर स्थित शैल्बी प्राइवेट अस्पताल को 1200 स्पूतनिक-V डोज आवंटित हुआ है। शनिवार को ही इसकी खेप आई है। अस्पताल को वैक्सीनेशन सेंटर के तौर पर कोविन पोर्टल पर जोड़ा जा रहा है।”-डॉ शत्रुघ्न दाहिया, वैक्सीनेशन अधिकारी, जबलपुर



Source: Education