fbpx

HBSE 12th Result 2021: कक्षा 12 के नतीजे जारी, 100%  स्‍टूडेंट्स हुए पास, रिजल्ट यहां से करें चेक

HBSE 12th Result 2021: कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से हरियाणा सरकार द्वारा 12वीं की परीक्षा रद्द घोषित कर दिया गया था। उसके बाद प्रदेश सरकार ने सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर इंटरनल असेसमेंट के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार करने की घोषणा की थी। घोषित फार्मूले के आधार पर 12वीं का परीक्षा तैयार होने के बाद आज यानि 26 जुलाई 2021 को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( HBSE ) नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार 12वीं बोर्ड के परिणाम में शत प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। किसी भी स्टूडेंट को फेल नहीं किया गया है। 12वीं की परीक्षा के रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Read More: CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं का Revised Syllabus किया जारी, ऐसे करें डाउनलोड

2.27 लाख स्टूडेंट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन

कोरोना महामारी की वजह से हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति के मुताबिक 10वीं के परिणाम पहले ही घोषित किए जा चुके हैं। 12वीं कक्षा के रिजल्ट तैयार करने में कक्षा 10 के मार्क्स, कक्षा 11 के मार्क्स और 12वीं कक्षा के यूनिट टेस्ट, मिड-टर्म और प्री-बोर्ड मार्क्स का वेटेज शामिल किया गया है। इसमें 10वीं और 11वीं के 30-30 प्रतिशत वेटेज और 12वीं के 40 प्रतिशत वेटेज निर्धारित हैं। इस वर्ष लगभग 2.27 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

2020 में लड़कियों का प्रदर्शन रहा था अच्छा

बीएसईएस ने साल 2020 में 12वीं परीक्षा के परिणाम 21 जुलाई, 2020 को घोषित किए थे। बोर्ड ने तीनों स्ट्रीम की परीक्षाओं के रिजल्ट्स की घोषणा एक ही दिन की थी। पिछले वर्ष भी 2 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने 12वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया था। पिछले साल 80.34 फीसदी छात्र ल घोषित किए गए थे। लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में बेहतर रहा था। कुल 86.30 प्रतिशत लड़कियों ने 12वीं की परीक्षा में सफलता पाई थी। लड़कों का पास प्रतिशत 75.06 था।

Read More: नहीं बदला जाएगा आईआईटी मद्रास का नाम, उच्च शिक्षा आयोग में होगा 3 संस्थाओं का विलय



Source: Education

You may have missed