Career Courses: हैल्थ साइंसेज यूनिवर्सिटी, रोहतक से करें नर्सिंग में कई कोर्स
Career Courses: पंडित बी.डी. शर्मा, यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसेज, रोहतक ने हाल ही बीएससी नर्सिंग में पोस्ट बेसिक, एमएससी इन नर्सिंग और नर्स प्रेक्टिशनर क्रिटिकल केयर में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। तीनों प्रोग्राम दो वर्षीय हैं। प्रवेश शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए किए जाएंगे। स्टूडेंट वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर व भरकर नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर जमा करा सकते हैं। विभिन्न प्रोग्राम के अनुसार आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है।
आवेदन की अंतिम तिथि : 12 सितम्बर, 2019
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से नर्सिंग में बैचलर्स या ऑनर्स डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी को स्टेट नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल से रजिस्टर्ड होना जरूरी है। साथ ही बेसिक नर्सिंग में न्यूनतम एक वर्षीय कार्यानुभव हो। मान्यता प्राप्त संस्थान से जीएनएम डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
चयन : मेडिकल फिटनेस के अलावा एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए देखें : http://uhsr.ac.in/writereaddata/upload/admissions/MScandPBBScNursing210819.pdf
Source: Education