fbpx

Tokyo Olympic 2020: कोरोना का कहर, 24 नए मामले आए सामने

नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस दुनिया में इस कदर फैल गया है कि कोई भी जगह और कोई भी आदमी इस की जद से दूर नहीं है। कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में कई खेल आयोजनों पर प्रभाव पड़ा है। कई खेलों के आयोजन महामारी के दौरान स्थगित कर दिए गए और जिन आयोजनों को स्थगित नहीं किया गया, उनको बिना दर्शकों के आयोजित किया गया है। ताजा खबर है कि टोक्यो ओलंपिक ( Tokyo Olympic 2020 ) में गुरुवार को 24 नए कोरोना केस सामने आए हैं।

Read more:-Tokyo Olympics 2020: बॉक्सर लवलीना ने सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ मेडल किया पक्का

इससे पहले फुटबॉल के महाकुंभ यूरो कप से लेकर कोपा अमरीका कप तक को बिना दर्शकों के आयोजित किया गया है। हालांकि बिना दर्शकों के भी आयोजित इन आयोजनों में कोरोना वायरस बराबर बना रहा। आपको बता दें कि पिछले साल होने वाला टोक्यो ओलंपिक को कोरोना वायरस की वजह से इस साल आयोजित किया जा रहा है। लेकिन टोक्यो ओलंपिक फिर भी कोरोना की जद से दूर नहीं रह पाया।

टोक्यो ओलंपिक में कोरोना के कुल के केस

गुरुवार को सामने आए नए 24 मामलों को मिलाकर टोक्यो ओलंपिक में अब तक कोरोना के 193 मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को सामने आए 24 मामलों में से 3 खिलाड़ी, 6 खेलों से जुड़े कर्मचारी और और 15 ठेकेदार शामिल हैं। जापान में गुरुवार को सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

जनवरी के बाद से सबसे अधिक मामले इस दिन ही सामने आए हैं। जापान में कुल 9583 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। वहीं, टोक्यो शहर में 3177 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए।

टोक्यो ओलंपिक में बुधवार को भी कोरोना वायरस के 16 मामले सामने आए थे। हालांकि उनमें एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं था। टोक्यो ओलंपिक आयोजक मंडली ने कहा है कि अब तक केवल 23 मामले ही खेलगांव से आए हैं। टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने कहा है कि खेलों के इस महाकुंभ के चलते हैं जापान में बीते सोमवार तक 40 हजार के करीब विदेशी पर्यटक आए हैं। आपको बता दें कि अब तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुआ है।

Read more:-Tokyo olympics 2020: पीवी सिंधु ने कहा-शुरू से ही मैच दर मैच रणनीति पर चल रही हूं

भारत का दूसरा मेडल पक्का

टोक्यो ओलंपिक से भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है। बॉक्सर लवलीना सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है इसी के साथ भारत का बॉक्सिंग में एक और मेडल पक्का हो गया हैं। गौरतलब है कि पहले ही वेटलिफ्टर मीराबाई चानू सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। लवलीना का मेडल भारत के लिए दूसरा मेडल होगा।



Source: Sports

You may have missed