CBSE 12th Result 2021: थोड़ी देर में जारी होगा सीबीएसई 12वीं का परिणाम
नई दिल्ली। CBSE Class 12 Board Exam Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 12वीं का परिणाम आज जारी किया जाएगा। छात्र लंबे समय से CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे थे। अब यह इंतजार खत्म हो गया है। आज दोपहर 2 बजे कक्षा 12वीं का परिणाम जारी किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई तक रिजल्ट (CBSE 12th Result 2021) घोषित करने का निर्देश दिया था।
इन वेबसाइट्स पर कर पाएंगे चेक
छात्र सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए इन वेबसाइट्स पर क्लिक करे।
— cbse.nic.in
— cbseresults.nic.in
— indiaresults.com
— Examresults.net
— results.gov.in
— digilocker.gov.in
— cbse.gov.in
ये भी पढ़ें : CBSE Class 12 Result 2021 Live Updates: आज जारी होगा सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिजल्ट, यहां चेक करें परिणाम
इस वर्ष भी जारी नहीं होगी मेरिट लिस्ट
पिछले साल की तरह सीबीएसई की मेरिट लिस्ट इस बार भी जारी नहीं होगी। यह निर्णय वर्तमान महामारी की स्थिति और परिवर्तनों के कारण किया गया है। साल 2020 में कोरोना के चलते मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी। सीबीएसई ने आखिरी बार 2019 में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स की घोषणा की थी।
सीबीएसई का रोल नंबर फाइंडर लिंक
सीबीएसई ने गुरुवार को रोल नंबर फाइंडर लिंक ( https://cbseit.in/cbse/2021/rfinder/RollDetails.aspx ) जारी कर दिया है। बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी अपना रोल नंबर हासिल कर सकते हैं। विद्यार्थी यहां से अपनी रोल नंबर स्लिप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें :— पीएम मोदी की घोषणा, NEET में ओबीसी को 27 और ईडब्ल्यूएस को 10 प्रतिशत आरक्षण मिला
पिछले साल का रिजल्ट
आपको बता दें कि पिछले साल कक्षा 12वीं के परिणाम 13 जुलाई को जारी किया गया था। सीबीएसई की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल 12वीं कक्षा में कुल 88.78 प्रतिशत छात्र पास थे। इससे पहले साल 2019 में 83.40 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। यानी, पिछले साल (2019) की तुलना में इस साल 5.38 प्रतिशत अधिक छात्र पास हुए थे।
Source: Education