fbpx

डायाबिटीज और हाई बीपी ने बढ़ाया कोरोना मरीजों में ब्रेन स्ट्रॉक का खतरा

नई दिल्ली। एक ताजा रिसर्च से खुलासा हुआ है कि हाइ ब्लड प्रेशर और डायाबिटीज से पीड़ित कोविड-19 के मरीजों को स्ट्रोक (Brain Stroke and Covid-19) का ज्यादा खतरा होता है। ब्रेन कम्युनिकेशंस जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक यूके में कोविड-19 से संबंधित न्यूरोलॉजिकल और मनोरोग संबंधी समस्याओं के 267 मामलों की जांच की गई। रिसर्च को साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय में किया गया था। शोधकर्ताओं ने पाया कि 267 मामलों में से, स्ट्रोक सबसे अधिक बार दर्ज की गई स्थिति थी, जिसने लगभग आधे रोगियों को प्रभावित किया।

60 वर्ष से कम उम्र के रोगियों में एक चौथाई से अधिक स्ट्रोक हुए, जिनमें से कई मरीजों में परिवर्तनीय जोखिम कारक का पता चला, जिसका मतलब हुआ कि मरीज पहले से ही स्ट्रोक के जोखिम में थे।

इसे भी पढ़ेंः ब्रेन स्ट्रोक्स से बचना है तो मधुमेह, हाईबीपी के मरीज को रखना होगा इन बातों का ध्यान

डिलीरियम, मनोरोग संबंधी घटनाएं और दिमाग को नुकसान के दूसरे सबूत अन्य सामान्य स्थितियों में पाए गए. 10 प्रतिशत से अधिक रोगियों ने एक से अधिक न्यूरोलॉजिकल स्थिति का अनुभव किया और इन रोगियों को गहन देखभाल और वेंटिलेशन की आवश्यकता होने की अधिक संभावना थी।

Brain Stroke by High BP and Diabetes in Corona patients

IMAGE CREDIT: patrika

शोधकर्ता एमी रॉस-रसेल ने बताया, “हमने कितनी अलग-अलग न्यूरोलॉजिकल और मनोरोग संबंधी घटनाओं को देखा, बल्कि ये भी देखा कि उसमें से कुछ स्थितियां एक ही रोगियों के भीतर एक साथ हुईं। इससे पता चलता है कि कोविड की बीमारी एक ही रोगी में तंत्रिका तंत्र (Brain Stroke and Covid-19) के कई हिस्सों को प्रभावित कर सकती है।

इसे भी पढ़ेंः हाई बीपी बढ़ाता ब्रेन स्ट्रोक व किडनी फेल होने का खतरा

इसलिए ये समझना महत्वपूर्ण है कि कोविड के दौरान कुछ स्ट्रोक क्यों होते हैं?” नतीजे से पता चलता है कि कोविड स्ट्रोक के जोखिम को बढ़ाता है और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय कम कर सकते हैं, जिसमें डायाबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर से बचने के लिए जीवनशैली में सुधार, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर पर नियंत्रण, टीकाकरण और अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों के जरिए गंभीर कोविड के जोखिम से बचना शामिल है।

इसे भी पढ़ेंः सर्दियों में बढ़ जाता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, सिर पर पानी डालकर नहाना बन सकता है मुसीबत



Source: disease-and-conditions