UBSE UK Board Result 2021: उत्तराखंड 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, जारी नहीं हुई टॉपर्स की सूची
नई दिल्ली। उत्तराखंड बोर्ड 2021 का रिजल्ट ( UBSE UK Board Result 2021 ) शनिवार को जारी हो गया। हाईस्कूल यानी 10वीं ( High School ) में इस बार 99.09 फीसदी तो वहीं 12वीं में 99.56 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
उत्तराखंड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा राज्य शिक्षा मंत्री, अरविंद पांडे ने की। छात्र-छात्राएं अपना यूके बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2021 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर चेक कर सकते हैं। हालांकि रिजल्ट की घोषणा के बाद सही वेबसाइट ठप पड़ गई है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार टॉपर्स की सूची जारी नहीं की गई।
यह भी पढ़ेंः UP Board Result 2021: इस बार ऐसे तैयार हुआ यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम, 3 बजे छात्र देख सकेंगे अपना रिजल्ट
ऐसा रहा 10वीं का परिणाम
उत्तराखंड 10वीं के परिणाम की बात करें तो इस वर्ष 76768 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं, जबकि 45589 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं लड़कियों के मुकाबले लड़कों ने परिणाम में बाजी मारी है। संस्थागत नतीजों की बात करें तो लड़कों का परिणाम जहां 99.39 फीसदी रहा, वहीं लड़कियों का रिजल्ट 98.92 आया है।
इसी तरह व्यक्तिग नतीजों की बात करें तो लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत – 95.33 रहा, जबकि लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.14 रहा।
10वीं-12वीं के कुल 3 लाख छात्रों ने पास की परीक्षा
उत्तराखंड 12वीं की परीक्षा परिणाम की बात करें तो कुल 1,21,705 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 1,21,171 छात्रों ने परीक्षा पास की है। जबकि कक्षा 10वीं में कुल 1,47,725 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 1,46,386 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। कुल 3 लाख छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
यह भी पढ़ेंः CBSE Class 12th result 2021: होल्ड पर है 65,184 छात्रों का रिजल्ट
22 फीसदी ज्यादा रहा 12वीं का रिजल्ट
12वीं बोर्ड के रिजल्ट की बात करें तो पिछले वर्ष के मुकाबले 22 फीसदी ज्यादा आया है। यूके बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम 99.56 फीसदी दर्ज किया गया है, जो कि पिछले वर्ष के उत्तीर्ण प्रतिशत से तुलनात्मक रूप से अधिक है।
पिछले साल बोर्ड की ओर से कक्षा बारहवीं का परिणाम 76.91 फीसदी दर्ज किया गया था।
12 वीं लड़कियों का दबदबा
इस साल भी उत्तराखंड की 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों में लड़कियों का दबदबा बरकरार है। लड़कियों ने 99.71 के पास प्रतिशत के साथ लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 99.04% दर्ज किया गया है।
Source: Education