Tokyo Olympics 2020: क्वार्टर फाइनल में खुला बॉक्सर सतीश का घाव, फिर भी डटे रहे, विरोधी मुक्केबाज ने भी तारीफ
Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में दसवें दिन भारत को बॉक्सिंग में एक बार फिर निराशा हाथ लगी। भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार (प्लस 91) क्वार्टर फाइनल में विश्व चैम्पियन बखोदिर जालोलोव से हार गए। हालांकि सतीश कुमार ने इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया। सतीश को क्वार्टर फाइनल में 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। प्री—क्वार्टर फाइनल में सतीश को ठुड्डी और दाहिनी आंख पर चोट लग गई थी। इसके बाद सतीश को कई टांके लगे थे। सतीश इन टांकों के साथ ही क्वार्टर फाइनल खेलने उतरे थे। क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में पंच लगने से सतीश का एक घाव खुल गया। इसके बावजूद भी भारतीय बॉक्सर ने मुकाबला जारी रखा।
जालोलोव ने की सतीश की बहादुरी की प्रशंसा
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सतीश का मुकाबला विश्व चैम्पियन बखोदिर जालोलोव से हुआ। सेना के 32 साल के मुक्केबाज सतीश ने दाहिने हाथ से पंच भी जड़े, लेकिन उजबेकिस्तान के जालोलोव पूरे मुकाबले में हावी रहे। वहीं तीसरे राउंड में पंच लगने से सतीश के माथे पर लगा घाव खुल गया। इसके बावजूद वह डटे रहे। मैच जीतने के बाद जालोलोव ने भारतीय बॉक्सर सतीश की बहादुरी की तारीफ की। जालोलोव ने क्वार्टर फाइनल जीतकर अपना पहला ओलंपिक पदक सुनिश्चित किया। वहीं सतीश सुपर हैवीवेट में क्वालिफाई करने वाले भारत के पहले मुक्केबाज थे।
यह भी पढ़ें—Tokyo Olympics 2020: बॉक्सिंग में भारत को एक और झटका, सतीश कुमार को क्वार्टर फाइनल में मिली हार
सतीश को लगे थे 7 टांके
प्री—क्वार्टर फाइनल में सतीश का मुकाबला जमैका के रिकार्डो ब्राउन से हुआ था। इस मुकाबले में रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से हराकर सतीश ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। इस मुकाबले में सतीश को ठुड्डी और दाहिनी आंख के उपर गहरा कट लग गया था। इससे उनके 7 टांके आए थे। ऐसे में सतीश के क्वार्टर फाइनल खेलने पर संशय बना हुआ था, लेकिन मेडिकल क्लीयरेंस मिलने के बाद वह क्वार्टर फाइनल में उतरे।
यह भी पढ़ें— tokyo olympics 2020 आज ब्रॉन्ज के लिए खेलेंगी सिंधु, पुरुष हॉकी में ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगा भारत
लवलीना के अलावा अन्य बॉक्सरों ने किया निराश
मुक्केबाजी में भारतीय मुक्केबाजों ने निराश किया। भारतीय मुक्केबाजों ने टोक्यो ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन किया। पुरुष मुक्केबाजों में अमित पंघल, विकास कृष्ण जैसे बॉक्सर मेडल के दावेदार थे, लेकिन उन्होंने निराश किया। वहीं महिला मुक्केबाजों में लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इकलौती भारतीय मुक्केबाज हैं। लवलीना ने बॉक्सिंग में भारत के लिए एक पदक पक्का कर लिया है। लवलीना ने 69 किलो वेल्टरवेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से शिकस्त दी थी। सेमीफाइनल में लवलीना का सामना मौजूदा विश्व चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से होगा।
Source: Sports