fbpx

NEET UG 2021: आवेदन करने के लिए सिर्फ 5 दिन शेष, जल्द करें अप्लाई

नई दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यूजी 2021 ( NEET-UG 2021 ) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 जुलाई से जारी है। अब आवेदन के लिए सिर्फ पांच दिन शेष बचे हैं। जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया और नीट यूजी 2021 एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं, वो तत्काल आवेदन कर दें। इच्छुक उम्मीदवार 6 अगस्त की रात 11.50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। चिकित्सा सेवा मेडिकल शानदार करियर बनाने वाले छात्रों के लिए यह सुनहरा अवसर है।

Read More: मेडिकल कोर्सेज में ओबीसी को 27% और ईडब्लूएस को 10% आरक्षण, इन छात्रों को मिलेगा केंद्र के फैसले का लाभ

इस बार देने होंगे 180 सवालों के जवाब

इस बार नीट यूजी की परीक्षा ( NEET Exam ) में बदलाव भी किया गया है। नीट 2021 के अन्तर्गत चारों विषयों के सेक्शन ए में 35 सवाल और सेक्शन बी में 15 सवाल होंगे। इस तरह से पूरा पेपर फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी के 200 प्रश्नों का होगा। सेक्शन बी के 15 सवालों में से कोई 10 प्रश्न करे होंगे। ऐसे में छात्रों को 200 में से 180 प्रश्न करने होंगे। हर सवाल चार अंक का होगा और गलत जवाब के लिए एक अंक काटा जाएगा। अधिकतम अंक पिछले साल की तरह 720 ही होंगे। बता दें कि 2020 नीट परीक्षा में सेक्शन ए और बी का विभाजन नहीं था।

NEET UG 2021: ऐसे करें आवेदन

नीट यूजी 2021 में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज के नीचे स्क्रॉल करें और पंजीकरण फॉर्म भरें और उस पर क्ल्कि करें। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। आवेदन संख्या नोट करें और दस्तावेज अपलोड करें। आवेदक प्रारूप शुल्क का भुगतान करें। शुल्क के सफल भुगतान के बाद कंफर्मेशन पेज रिसीप्ट का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

Read More: NEP 2020: भविष्य की शिक्षा से तय होगा, हम कितना आगे जाएंगे – पीएम मोदी



Source: Education