fbpx

CBSE Class 10 Result 2021 : इस बार 99.04 प्रतिशत रहा रिजल्ट, मेरिट लिस्ट नहीं बनेगी

CBSE Class 10 Result 2021 : नई दिल्ली। सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस वर्ष के परीक्षा परिणाम में 99.04 फीसदी छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं जो गत वर्ष के 91.46 प्रतिशत से 8 फीसदी अधिक है। इस बार 10वीं कक्षा के एग्जाम के लिए 21.5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिनमें से लगभग 26000 छात्र प्राइवेट एग्जाम के लिए बैठे थे। उनका रिजल्ट अभी घोषित नहीं किया गया है। इनके अलावा 16639 छात्रों का परीक्षा परिणाम भी अंडर प्रोसेस होने के कारण रोक दिया गया है। उनका रिजल्ट बाद में घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया CBSE Class 10 Result 2021, ऐसे करें डाउनलोड

लड़कियों ने मारी बाजी
हमेशा की तरह इस बार के रिजल्ट में भी लड़कियों ने बाजी मार ली है। छात्रों के पास होने का प्रतिशत 98.89 रहा तो छात्राओं का प्रतिशत 99.24 फीसदी रहा है। इस बार एग्जाम में बैठने वाले सभी ट्रांसजेंडर छात्र भी पास किए गए हैं। इस वर्ष के रिजल्ट में दो लाख से अधिक छात्रों ने 90 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं जबकि 57,824 छात्रों के 95 फीसदी अंक आए हैं।

यह भी पढ़ें : CBSE Class 12th result 2021: केवीएस और सीटीएसए स्कूलों के 100% स्‍टूडेंट्स हुए पास

इन संभागों ने किया बेहतर प्रदर्शन
इस बार सर्वाधिक अच्छा रिजल्ट त्रिवेन्द्रम का रहा है जहां पर 99.99 फीसदी छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इसके बाद बेंगलुरू में 99.96 छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई 10वीं कक्षा के रिजल्ट में ये संभाग टॉप पर रहे हैं।

त्रिवेन्द्रम (99.99%)
बेंगलुरू (99.96%)
चेन्नई (99.94%)
पुणे (99.92%)
अजमेर (99.88%)
पंचकुला (99.77%)
पटना (99.66%)
भुवनेश्वर (99.62%)
भोपाल (99.47%)
चंडीगढ़ (99.46%)

ऐसे तैयार किया गया है रिजल्ट
कोरोना महामारी के चलते सीबीएसई तथा सभी स्टेट बोर्ड्स के होने वाले 10वीं तथा 12वीं कक्षा के एग्जाम स्थगित कर जाने के कारण सरकार ने एक फॉर्मूला अपनाते हुए पिछले वर्षों के प्राप्तांकों तथा स्कूल के इंटरनल एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर ही इस वर्ष के परीक्षा परिणाम जारी करने का निर्णय लिया था। सभी स्कूलों से इस संबंध में छात्रों के इंटरनल मार्क्स तथा पिछले वर्षों के प्राप्तांक मांगे गए थे तथा उन्हीं के आधार पर इस वर्ष का रिजल्ट तैयार किया गया है।



Source: Education