Tokyo Olympics 2020: आनंद महिंद्रा और पीटी उषा ने स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को दी जीत की बधाई, ट्वीट कर करा ऐलान
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने चोपड़ा को कंपनी की आगामी एसयूवी एक्सयूवी 700 उपहार के रूप में देने का वादा करा है। चोपड़ा के पदक जीतने के कुछ देर बाद ही महिंद्रा ने यह ऐलान किया।
ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020: नीरज चोपड़ा को पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने बताया अपना आदर्श, स्वर्ण पदक जीतने पर दी बधाई
एसयूवी को तैयार रखने को कहा
दरअसल, ट्विटर पर एक फॉलोअर ने महिंद्रा से चोपड़ा को एक एक्सयूवी 700 उपहार में देने की अपील करी। इसके बाद महिंद्रा ने लिखा, “हां बिल्कुल। हमारे गोल्डन एथलीट को एक्सयूवी 700 उपहार में देना मेरा सौभाग्य और सम्मान होगा।” उन्होंने महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर और सीईओ (ऑटोमोटिव डिविजन) विजय नाकरा को टैग कर उनसे नीरज के लिए एक एसयूवी को तैयार रखने को कहा।
उषा ने नीरज चोपड़ा के साथ एक तस्वीर को शेयर किया और ट्वीट किया, ’37 साल बाद आज मेरे अधूरे सपने को साकार किया। धन्यवाद मेरे बेटे- नीरज।’ इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर करीब 40 हजार से अधिक लाइक्स मिले। वहीं 8 हजार से ज्यादा बार री-ट्वीट किया गया। उषा को भारतीय ऐथलेटिक्स की गोल्डन गर्ल भी कहा जाता है।
ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020: नीरज ने दिलाया 10वां गोल्ड, 1900 से लेकर अब तक भारत को मिले 35 मेडल्स
इस वर्ग में अब तक का यह पहला पदक है
गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में शनिवार को भाला फेंक वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। भारत के लिए ओलंपिक ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताओं में अब तक का यह पहला पदक है। हरियाणा के पानीपत में स्थित खांद्रा गांव में किसान के बेटे 23 वर्षीय नीरज ने दूसरे प्रयास में रिकॉर्ड कायम किया। 87.58 मीटर तक भाला फेंककर पूरे विश्व को हैरान कर दिया।
Source: Sports