JEE Main 2021: सेशन 4 के लिए NTA ने फिर खोली Application Window, ऐसे करें आवेदन
नई दिल्ली। जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) के छात्रों के लिए बड़ी अपडेट है। दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने चौथे सत्र के लिए जेईई मेन 2021 आवेदन विंडो फिर से खोल दी है। जानकारी के मुताबिक अब पेपर 1 (बीई/बीटेक) और पेपर 2 (बीआर्क और बीप्लानिंग) दोनों छात्र 9 से 11 अगस्त तक जेईई मेन की आधिकारिक बेवसाइट (jeemain.nta.nic.in) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
दरअसल, जेईई मेन 2021 की परीक्षा 26, 27, 31 अगस्त और 1 सितंबर, 2, 2021 को होने वाली है। इस विंडो में चौथे सत्र के लिए पहले ही आवेदन कर चुके छात्रों को परीक्षा फॉर्म में सुधार करने की सुविधा दी जाएगी। एनटीए का कहना है कि छात्र आवेदन विंडो को फिर से खोलने का अनुरोध कर रहे थे। इसके चलते ही हमने यह कदम उठाया है।
11 अगस्त फीस भुगतान की अंतिम तिथि
इसके साथ ही जेईई मेन 2021 सत्र 4 परीक्षा फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त निश्चित की गई है। फिलहाल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि के संबंध मे कोई जानकारी नहीं दी गई है। बताया गया कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। जिन छात्रों ने पहले सत्र के लिए आवेदन किया था, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
यह भी पढ़ें : नाटा-2 का परीक्षा परिणाम जारी
एनटीए ने मुताबिक, जिन उम्मीदवारों ने पहले जेईई मेन 2021 सत्र 4 के लिए आवेदन किया है, उन्हें उसी पेपर के लिए फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। वे इस अवधि के दौरान यानी 9 से 11 अगस्त (रात 9 बजे तक) के दौरान अपने विवरण (श्रेणी, विषय, आदि) रिवाइज्ड कर सकते हैं।
Source: Education