fbpx

Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित होंगे कोरोना योद्धा, केंद्र ने राज्यों को लिखा पत्र

नई दिल्ली। Independence Day 2021. कल भारत 75वां स्वतंत्रता (75th Independence Day) दिवस मनाएगा। इसको लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। बता दें कि भारत की आजादी यह 75वां जश्न बेहद खास होगा। इस अवसर पर देश के हर राज्य, जिले, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए केंद्र ने राज्य सरकारों को पत्र भी लिखा है।

75th Independence Day 2021
दरअसल, 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के लिए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर इस अवसर पर कोविड-19 योद्धा जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और सफाई कर्मचारियों और कोरोना से ठीक हो चुके कुछ लोगों को भी आमंत्रित करने की सलाह दी है।

आयोजन में कोविड गाइडलाइन का पालन अनिवार्य

इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र करने से बचने का सुझाव दिया है। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने की बात कही है।

‘आत्मनिर्भर भारत’ थीम पर हो कार्यक्रम

पत्र में गृह मंत्रालय राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को स्वतंत्रता दिवस ‘आत्मनिर्भर भारत’ की थीम पर मनाने के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय ने कहा, इसके लिए विभिन्न गतिविधियों या संदेशों के माध्यम से समारोहों और सोशल मीडिया पर जनता के बीच उपयुक्त रूप से ‘आत्मनिर्भर भारत’ की थीम को फैलाया और प्रचारित किया जाए।

यह भी पढ़ें: Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति

ओलंपिक विजेताओं को विशेष आमंत्रण

गौरतलब है कि इस बार टोक्यो ओलंपिक में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। नीरज चोपड़ा जैसे कई खिलाड़ियों ने देश अपने प्रदर्शन से इतिहास रच दिया है। ऐसे में सरकार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इन खिलाड़ियों को भी सम्मानित करेगी।

इसके लिए सरकार की ओर से टोक्यो ओलंपिक 2020 में पदक जीतने वाले सभी एथलीटों को भी Independence Day 2021 में भाग लेने के लिए विशेष आमंत्रण भेजा गया है। माना जा रहा है कि वैश्विक स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले इन सपूतों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।



Source: National