जब बिदाई सेरेमनी के दौरान ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने मौसी को दिया दिलासा, कही दिल को छू लेने वाली बात
नई दिल्ली। बॉलीवुड में जहां ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की जोड़ी बेहतरीन कपल्स में गिनी जाती है तो वही उनकी प्यारी बेटी आराध्या बच्चन भी सबकी पसंदीदा स्टार किड्स में से एक है। अराध्या की तस्वीरें जन्म से लेकर अभी तक लोगों को अपनी ओर अकर्षित कर रही है। आराध्या अब9 साल की हो चुकी हैं। वो अक्सर अपने परिवार के साथ फैमिली वेडिंग्स में जाती हुई नजर आती है लेकिन एक शादी में अराध्या के बड़प्पन ने हर किसी का दिल छू लिया।
शादी के जब बिदाई सेरेमनी का समय आया उस दौरान श्लोका अपने परिवार की बाहों में आकर रोने लगी। जैसे ही वो अपनी के बाद बहन ऐश्वर्या और अराध्या से मिलने पहुंची तो अराध्या ने बड़े प्यार से उन्हें चुप कराते हुए कहा -श्लोका शेट्टी आंटी “मत रो, मैं वहाँ हूँ ना!” आराध्या की मीठी आवाज़ सुनकर एक बार तो माहौल पूरी तरह से शांत हो गया। उस समय की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
शादी की इस तस्वीर को मोंक्स इन हैप्पीनेस नाम एक इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है।
Source: Education