दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के बाहर महिला और पुरुष ने की आत्मदाह की कोशिश
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के बाहर एक महिला और पुरुष ने आत्महत्या करने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक दोनों सुप्रीम कोर्ट के गेट नंबर 2 डी से अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पर्याप्त आईडी न होने की वजह से गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद दोनों ने गेट के बाहर ही खुद को आग लगा ली। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और पुलिस की मदद से आनन-फानन में दोनों को पुलिस वैन से अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मौके से एक बोतल बरामद की है। आशंका है कि बोतल में ही ज्वलनशील चीज साथ लेकर दोनों आए थे और खुद को उसी से आग लगा ली। राम मनोहर लोहिया अस्पताल दोनों को गंभीर हालत में राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद से इलाके में घेराबंदी कर दी गई है। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Source: Education