fbpx

Health News: हेपेटाइटिस में आजमा सकते हैं ये घरेलु नुस्खे, घी से भी करना होगा परहेज

Health News: हेपेटाइटिस को पीलिया की दूसरी स्टेज माना जाता है। इसे गंभीरता से न लेने पर व्यक्ति को किडनी संबंधी रोग, सिरोसिस ऑफ लिवर या जलोदर (पेट में पानी) भी हो सकता है। आइए जानते हैं इससे जुड़े कुछ देसी उपायों के बारे में-

आयुर्वेदिक चूर्ण: पुनर्नवा जड़, मकोय, बड़ा गोखरू, रोहड़े की छाल, कालमेघ पंचांग व चिरायता को 50-50 ग्राम लें व इसमें 25 ग्राम कुटकी मिलाकर चूर्ण बना लें। इसे एक-दो चम्मच आठ घंटे के अंतराल पर दो बार सामान्य पानी से लें। छोटे बच्चों को आधा चम्मच दें। ऎसा एक माह तक करें। लाभ मिलेगा।

Read More: दमा और गठिया सहित अनेक बीमारियों में फायदेमंद है अदरक, ऐसे करें सेवन

नारियल पानी और जूस: दिन में 2-3 बार नारियल पानी, लौकी, सेब व गन्ने का रस लेने से लिवर की सूजन ठीक होती है।

एलोवेरा जूस: 200 मिलिलीटर जूस दिन में 2-3 बार लें।

ध्यान रहे
इस रोग में दवाओं के साथ परहेज करना बेहद जरूरी है ऎसा न करने पर दवाएं असरहीन हो जाती हैं व रोग ठीक नहीं होता।
परहेज: उड़द, हींग, सरसों का तेल, घी, तेज मिर्च-मसाले, खट्टे पदार्थ, जंक फूड व नशीले पदार्थो का सेवन न करें।

Read More: सेहतमंद बने रहने के लिए पिएं घर का बना सूप, पौष्टिकता से होता है भरपूर



Source: disease-and-conditions