fbpx

Scholarship: चुलभोर्न ग्रेजुएट छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर तक करें अप्लाई

Scholarship: मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डवलपमेंट के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के एक्सटर्नल स्कॉलरशिप डिवीजन के तहत चुलभोर्न ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट, बैंकॉक (थाइलैंड) ने हाल ही शैक्षणिक सत्र 2020 के लिए 10 स्कॉलरशिप निकाली हैं। इस चुलभोर्न ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट पोस्ट ग्रेजुएट स्कॉलरशिप प्रोग्राम में नॉन एशियन एप्लीकेंट्स को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। एन्वायरन्मेंटल हैल्थ, एन्वायरन्मेंटल टॉक्सिकोलॉजी और कैमिकल साइंस प्रोग्राम इसमें शामिल हैं। एप्लीकेंट ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म डाउनलोड कर ईमेल के जरिए जमा कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि: 30 अक्टूबर, 2019

योग्यता : अधिकतम 30 वर्ष की उम्र वाले कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। साइंस, मेडिकल साइंस और फार्मेसी फील्ड में ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। आवेदक के पास साइंटिफिक लैबोरेट्री में शोध अनुभव होना चाहिए। साथ ही टॉफेल व आइईएलटीएस पास किया हो।

चयन प्रक्रिया : मेरिट के आधार पर एप्लीकेंट का चयन किया जाएगा।

स्कॉलरशिप : छात्रवृत्ति के तहत स्टूडेंट को ट्यूशन, एकेडेमिक फीस, मासिक स्टाइपेंड, बुक अलावेंस, हैल्थ इंश्योरेंस व अन्य दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां देखें : https://mhrd.gov.in/sites/upload_files/mhrd/files/asean.pdf



Source: Lifestyle

You may have missed