fbpx

आतंकी मसूद अजहर ने तालिबान से मिलाया हाथ, कश्मीर पर मांगा साथ

काबुल। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का सफाया कर चुकी भारतीय सेना के लिए एक बार फिर से चुनौतियां बढ़ने वाली है। दरअसल, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां उपजे ताजा हालात से पूरी दुनिया चिंतित है, वहीं दूसरी तरफ भारत के लिए सुरक्षा खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।

अब जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में रहने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) ने तालिबानी नेताओं से मुलाकात की है।

यह भी पढ़ें :- मोदी सरकार का बड़ा फैसला, छोटा शकील और हाफिज सईद के करीबी 18 व्यक्तिगत आतंकी घोषित

सबसे अहम बात ये है कि आतंकी मसूद अजहर ने तालिबान से कश्मीर मामले पर समर्थन मांगा है। यानी इससे साफ है कि आने वाले समय में आतंकी मसूद अजहर जम्मू-कश्मीर में किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकता है।
सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताई जा रही है कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने तालिबानी नेता मुल्ला बरादर (Mullah Baradar) से मुलाकात की है। यह मुलाकात पिछले सप्ताह (17 से 19 अगस्त) अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में हुई है। तालिबानी नेता मुल्ला बरादर और मसूद अजहर के बीच इस गुप्त मीटिंग का इंतजाम अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठन ISI ने करवाया था।

सूत्रों के मुताबिक, मसूद अजहर अब्दुल राउफ के साथ मुल्ला गनी बरादर से मिला। मुलाकात के दौरान मसूद अजहर ने तालिबानी नेता से भारत के खिलाफ कश्मीर मामले पर मदद मांगी और अपने ऑपरेशन शुरू करने की बात कही। मसूद अजहर ने कहा कि वे (Taliban) भारत के खिलाफ लड़ाई में उसकी मदद करे।



Source: National