fbpx

Benefits Of Onions: जानते हैं प्याज से होने वाले फायदे के बारे में, स्किन से लेकर डायबिटीज तक में है फायदेमंद

नई दिल्ली। Benefits Of Onions: प्याज खाने के स्वाद को दो गुना बढ़ाता है। इसके बिना खाने का स्वाद अच्छा नहीं लगता है। प्याज का सेवन सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। इसके साथ ही प्याज बालों के ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है। इसलिए प्याज को हमें अपनी रोजाना की डाइट में शामिल करना चाहिए। प्याज को सब्जी या दाल में डाल के या सलाद के रूप में सेवन करा जा सकता है। प्याज के और फायदों की बात किया जाए तो इसमें विटामिन सी,विटामिन बी, पोटेशियम, एंटी ऑक्सीडेंट्स और एंटी इन्फ्लेमेटरी जैसे अनेक जरूरी तत्त्व पाए जाते हैं। साथ ही साथ ये शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को इम्प्रूव करने में भी लाभदायक होते हैं। इसलिए प्याज को अपने डेली के डाइट में जरूर शामिल करें।

Benefits Of Onion

जानते हैं प्याज से होने वाले और फायदों के बारे में-
प्याज का सेवन ब्लड को थिन कर देता है। ये खून को नेचुरल थिनर बनाता है,जिससे हार्ट अटैक जैसी समस्या कम हो सकती है।
रोजाना यदि आप प्याज खाते हैं तो ये कोलेस्ट्रॉल के लेवल को भी कंट्रोल में रखता है।
-प्याज का सेवन बॉडी में खून का जमाव नहीं होने देता है।
-यदि बालों के टूटने या झड़ने की समस्या से आप परेशान हैं तो प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये बालों की झड़ने की समस्या को कम करेगा। और आपके बालों की ग्रोथ में भी सहायता करेगा।
-प्याज का सेवन बालों की ग्रोथ के साथ-साथ दांत और मसूड़े के दर्द से भी आराम पहुंचाते हैं।
-प्याज का रोजाना सेवन त्वचा में ग्लो लेकर आता है। इसलिए आपको प्याज अपनी डाइट में शामिल करनी चाहिए।
-जोड़ों या गठिया के दर्द से परेशान हैं तो प्याज के रस में सरसों का तेल मिलाकर लगाने से आराम मिलता है।
– गर्मियों में इसका सेवन अधिक करना चाहिए क्योंकि ये लू से बचाता है।

यह भी पढ़ें:गर्मी में क्यों करें रोजाना प्याज का सेवन



Source: Health

You may have missed