बाढ़ से जूझ रहे बिहार में केंद्रीय टीम का दौरा आज, नुकसान का करेगी आकलन
नई दिल्ली। बीते कई दिनों से बाढ़ से जूझ रहे बिहार (flood in bihar) में नुकसान का आकलन करने के लिए एक छह सदस्यीय केंद्रीय टीम (Central team) आज पटना आ रही है। यह टीम बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा कर तबाही का जायजा लेगी। इसके बाद यह टीम बाढ़ से हुए नुकसान के बाबत राज्य सरकार (bihar government) के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। बैठक में पथ निर्माण, पशु मत्स्य, स्वास्थ्य, पीएचईडी, जल संसाधन जैसे तमाम विभाग के अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे।
केंद्र ने बिहार सरकार से की थी ये मांग
दरअसल, हाल ही में बिहार सरकार (bihar government) ने केंद्र सरकार से टीम भेजकर बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन कराने की मांग की थी। इसके चलते आज केंद्रीय टीम राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए पटना आ रही है। गौरतलब है कि बीते कई दिनों से बिहार और नेपाल में हो रही बारिश से राज्य के ज्यादातर नदियां उफान पर हैं। जानकारी के मुताबिक बाढ़ से करीब 15 जिलों के 20 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं, वहीं 53 लोगों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि नेपाल में एक बार फिर शुरू भारी बारिश के कारण वहां से बिहार (rain in bihar) आ रहीं नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। इसके चलते उत्तर बिहार के साथ-साथ सीमांचल और पूर्वी बिहार में भी नदियां उफान पर हैं। भागलपुर और मुंगेर में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। इसके साथ ही गंडक, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, कमला बलान, गंगा, महानंदा नदी सहित 10 प्रमुख नदियां अभी भी कई जगह खतरे के निशान के ऊपर हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार मं खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियां, 20 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित 53 लोगों की मौत
राज्य के पटना, वैशाली (flood in vaishali) , मुजफ्फरपुर, दरभंगा (flood in darbhanga), खगड़िया, सहरसा, भागलपुर, सारण, कटिहार, मुंगेर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, मधेपुरा, समस्तीपुर जैसे इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं। इसके चलते राहत व बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की 17 और एसडीआरएफ की 12 टीमें लगाई गईं हैं। इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ (NDRF) की दो और एसडीआरएफ (SDRF) की तीन अन्य टीमें दूसरे बाढ़ प्रभावित जिलों में पहले से लगाई गई हैं। राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 1,800 से अधिक नावों का परिचालन किया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित लोगों को लगातार राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।
Source: National