रास्ता न मिलने पर दुकानों में घुसा बारिश का पानी
धोरीमन्ना. कस्बे में ब्रिज बनने के बाद एन एचआई की ओर से बरसाती पानी की निकासी नहीं होने के चलते लोगों के लिए पहाड़ी से आने वाला बारिश का पानी मुसी बत का सबब बन गया है। इस कारण जगह- जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।
क्षेत्रवासियों व दुकानदारों ने समस्या के समाधान की मांग को लेकर स्थानीय प्रशा सन, एन एचआई व जिला कलक्टर से भी कहा, लेकिन समा धान नहीं हुआ। सोमवार को हुई बारिश के बाद कस्बे में एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात बन गए। पहाड़ी से आया बारिश का पानी ब्रिज से टकराकर 100 से अधिक दुकानों में भर गया, इसचलते व्यापा रियों को लाखों का नुक सान हो गया। बरसात का पानी सर्विस रोड व बाजार में घुसने के कारण लोगों को आने जाने में भी बहुत मशक्कत करनी पड़ी। अधिकतर वाहन तो जलभराव वाली जगह पानी के बीचों-बीच ही बंद हो गए।
Source: Education