इन बल्लेबाजों ने जीता है ऑरेंज कैप, जानिए कौन है सबसे ज़्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी
नई दिल्ली। आईपीएल में दुनिया भर से खिलाड़ी आते है, जिसमें सभी का मकसद होता है की वो सबसे ज्यादा रन बना सकें। जो भी बल्लेबाज आईपीएल खेलता है उसकी नज़र ऑरेंज कैप पर होती है। बता दे की ऑरेंज कैप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ही मिलती है। अलग अलग देशों से आए खिलाड़ी ऑरेंज कैप की होड़ में लग जाते है। आईपीएल इतिहास में कई ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने इसे हासिल किया है और कई बल्लेबाज तो ऐसे भी है जिन्होंने एक बार नही बार बार इसे जीता है।
शॉन मार्श (KXIP) – 2008
शॉन मार्श आईपीएल के संस्करण में ऑरेंज कैप लेने वाले पहले खिलाड़ी थे। शॉन मार्श ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑडर बल्लेबाज है। 2008 आईपीएल में उन्होने किंग्स XI पंजाब की तरफ से 11 मैच में 616 रन बनाए थे। पहला आईपीएल पूरी तहर से मार्श के नाम रहा था। उन्होने धुआंधार बैटिंग से 139.68 के स्ट्राइक रेट के साथ 1 शतक और 5 अर्धशतक बनाए थे।
मैथ्यू हैडेन (CSK) – 2009
मैथ्यू हैडेन ने साल 2009 के आईपीएल में ऑरेंज कैप हासिल की थी। मैथ्यू हैडेन को लोग एक आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर जानते है। आईपीएल के इस सीज़न में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से खेलते हुए 144.81 के स्ट्राइक रेट से 572 रन बनाए थे। वही उन्होंने 11 पारियों में 5 अर्धशतक भी बनाए।
सचिन तेंदुलकर (MI) – 2010
सचिन जिस भी टूर्नामेंट में खेलते है उसमें रिकॉर्डस् की भरमार लगा देते है, तो ऐसे कैसे हो सकता है की उनके नाम आईपीएल में कोई खिताब ना हो। सचिन ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए 2010 के आईपीएल सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाए थे। अपने बल्ले से सचिन ने 618 रन बनाए जिसमें 5 अर्धशतक शामिल है।
क्रिस गेल (RCB) – 2011,2012
टी-20 क्रिकेट के महान बल्लेबाज क्रिस गेल ने एक नही दो सीज़न में ऑरेंज कैप को अपने नाम किया है। 2011 के संस्करण में उन्होंने 608 रन बनाए, वही 2012 में 733 रन बनाकर लगाकर दो बार ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले और इकलोते खिलाड़ी बने।
माइक हसी (CSK)- 2013
ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज माइक हसी ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए 733 रन बनाकर ऑरेंज कैप खिताब जीता था। माइक हसी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपन करते हुए 2013 में 17 परियों में 6 अर्धशतक बनाए थे।
रोबिन उथप्पा (KKR)- 2014
आईपीएल इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रोबिन उथप्पा ने 2014 में ऑरेंज कैप जीता। इस सीज़न में कोलकाता नाइटर राइडर्स ने आईपीएल की ट्रोफी अपने नाम की थी जिसमे सबसे बड़ा योगदार रोबिन उथप्पा का रहा था। उथप्पा ने पूरे सीज़न सबसे ज़्यादा 660 रन बनाए थे।
डेविड वार्नर (SRH)- 2015,2017,2019
डेविड वार्नर अभी तक के आईपीएल में सबसे ज़्यादा ऑरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाज है। उन्हें सबसे पहला ऑरेंज कैप 2015 में मिला था और बाद में 2017 और 2019 में उन्होंने ये खिताब अपने नाम किया। उन्होंने 2015 में 562 रन, 2017 में 641 और 2019 में 692 रन बनाए थे। आप को बता दे कि डेविड वार्नर ने तीनों ऑरेंज कैप एक ही टीम सनराइडर्स हैदराबाद के तरफ से खेलते हुए जीते है।
विराट कोहली (RCB) – 2016
विराट ने 2016 में ना सिर्फ उस सीज़न में बल्कि पूरे आईपीएल के इतिहास एक सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाए है। इस आईपीएल में विराट ने चार शतक जड़े थे। सबसे ज्यादा रनों के मामले में विराट के आस पास भी कोई नही आ पाया है। उन्होंने 16 पारियों में दमदार 973 रन बनाए थे।
केन विलियमसन (SRH) – 2018
न्यूजीलैंड के स्टाइलिश बल्लेबाज और कप्तान केन विलियमसन ने 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होने ये प्रदर्शन सनराइडर्स हैदराबाद के लिए किया जिसके वो कप्तान भी थे।
के.एल राहूल (KXIP) – 2020
किंग्स XI पंजाब के लिए ओपन करने वाले के.एल राहूल ने 2020 में अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। उन्होने 14 पारियों में 670 रन बनाए। इस सीज़न में उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक बनाए है।
Source: Sports