10 साल की नव्या के टैलेंट के लोग हुए कायल, इंस्टाग्राम पर हैं लाखों फॉलोअर्स
नई दिल्ली: वैसे तो बहुत बच्चे प्रतिभा के धनी होते हैं और एक समय आने पर सफलता भी हासिल कर लेते हैं। लेकिन जब कोई बच्चा अपने समय से पहले सफलता हासिल कर लेता हैं, तो वाकई में ये बात सबको चौंका देती है। जिसके बाद वो आस-पास सब जगह चर्चा का विषय बन जाता है। आज हम आपको एक ऐसी ही प्रतिभा शाली बच्ची के बारे में बता रहे हैं। जो अपने टेलेंट से सिर्फ 10 साल की उम्र लाखों लोगों की पसंद बन गई है।
हम बात कर रहे हैं दिल्ली की रहने वाली नव्या बैजल की। जो एक खुश मिजाज और जिंदादिल बच्ची हैं। जिसने अपनी अभिनय अदाकारी से बड़े ही कम समय में सोशल मीडिया पर अपनी एक पहचान बना ली है।
मुस्कराने को मजबूर कर देती है नव्या
यूं तो सोशल मीडिया नए-नए टैलेंट से भरा हुआ है। हजारों बच्चे अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपने टैलेंट से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करते हैं। लेकिन 10 साल की नव्या अपने टैलेंट से आपको मुस्कराने और नाचने पर मजबूर कर देती है। नव्या के इंस्टाग्राम पर 100k से अधिक फॉलोअर्स हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: मिस वर्ल्ड ब्यूटी इंडिया रह चुकीं इमलीबेनला ने अब चुना नया रास्ता, बड़े सपने को पाने की तैयारी
पोस्ट होते ही मिल जाते हैं हजारों लाइक्स
नव्या अपने डांस और एक्टिंग की झलकियों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं। जिस पर कुछ ही देर में हजारों व्यूज और लाइक्स मिल जाते हैं। इस तरह से नव्या अपने टैलेंट से ग्लैमर की दुनिया में बड़ा नाम कमाने के लिए तैयार हैं।
Source: Lifestyle