तेजप्रताप यादव ने कर्मी पर 71 हजार की धोखाधड़ी का लगाया आरोप
नई दिल्ली। आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव एक मामले में अपने कर्मी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
उन्होंने अपनी अगरबत्ती कंपनी एलआर राधा कृष्णा में काम करने वाले कर्मी आशीष रंजन के खिलाफ एसके पुरी पुलिसथाने में एक शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें: त्योहारों से पहले पाक संचालित आतंकी साजिश का भंडाफोड़, यूपी-दिल्ली आदि राज्यों से दो आतंकियों समेत छह धरे
आरोप है कि 71 हजार रुपये को कंपनी में जमा के खाते में जाने के बजाय आशीष ने अपने खाते में धोखे से मंगवा लिया। उन्होंने कर्मी के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं एसके पुरी थानेदार सतीश सिंह ने बताया कि उन्हें एक कॉल आया था, जिसमें इस मामले की जानकारी दी गई। उस कर्मी का नंबर भी पुलिस को दिया गया। मगर जब पुलिस ने आशीष से बात की तो उसने कहा कि वह शाम से ही कंपनी के खाते में पैसा ट्रांसफर करने की कोशिश में लगा है।
कुछ तकनीकी कारणों से रुपये ट्रांसफर नहीं हो पाया था। पुलिस के अनुसार इस मामले में की जांच जारी है। बकौल थानेदार लिखित शिकायत उन्हें नहीं मिली है।
Source: National