अग्रसेन जयंती महोत्सव 25 सितम्बर से
सिवनी. अग्रवाल समाज द्वारा महाराज अग्रसेन महाराज का जयंती महोत्सव 25 से 29 सितम्बर तक मनाया जाएगा। पांच दिनों तक लूघरवाड़ा स्थित लॉन में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जयंती महोत्सव को भव्य बनाने अग्रवाल समाज ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
श्रीअग्रसेन महासभा के प्रवक्ता संजय अग्रवाल ने बताया कि 25 सितंबर को सुबह 11 बजे ध्वजारोहण के साथ जयंती महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। ध्वजारोहण के बाद दोपहर 12 बजे रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। शाम सात बजे से बच्चों के लिए ओपन डांस तथा महिला व पुरुषों के लिए रिश्तों की डोर थीम पर डांस प्रतियोगिता रखी गई हैं।
अगले दिन 26 सितंबर को शाम सात बजे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कक्षा एक से पांचवी के बच्चों के लिए आयोजित की गई है। जबकि युवती व महिलाओं के लिए ग्रुप डांस प्रतियोगिता रखी गई हैं। दोपहर में बच्चों के लिए रस्सीकूद, पेकिंग प्रतियोगिताए मै हूं चित्रकार, पॉसिंग गेम इत्यादि रखे गए हैं।
27 सितंबर को दोपहर में रंगोली बनाओं, नीबू चम्मच दौड़, हरी पत्ती से डेकोरेशन, सलाद डेकोरेशन इत्यादि प्रतियोगिताएं होंगी। शाम 6.30 बजे से म्युजिकल अंताक्षरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 28 सितंबर को सुबह 10 बजे से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है। शाम चार बजे से आनंद मेला आयोजित होगा। इस दौरान विभिन्न मनोरंजक गेम कुर्सी दौड़, रिंग गेम, बलून गेम, नारियल से व्यंजन बनाओ, पान से व्यंजन बनाओ प्रतियोगिताएं होंगी। शाम को म्युजिकल अंताक्षरी का सेमीफाइनल व फाइनल होगा।
शोभायात्रा के बाद होगा समापन
29 सितंबर को सुबह नौ बजे छिंदवाड़ा रोड गंगानगर से विशाल वाहन रैली अग्रवाल समाज द्वारा निकाली जाएगी। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए लूघरवाड़ा स्थित कार्यस्थल पर समाप्त होगी। सुबह 11 बजे से महाराजश्री का हवन पूजन किया जाएगा। दोपहर एक बजे से अतिथियों का स्वागत, परिचय व उद्बोधन का मंचीय कार्यक्रम होगा। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। शाम चार बजे अग्रवाल धर्मशाला दुर्गा चौक से महाराजश्री की परम्परानुसार शोभायात्रा निकाली जाएगी।
Source: Education